शरद पाठक, छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, सियासी दल अपने प्रचार-प्रसार का दायरा बढ़ा रहे हैं। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज मध्य प्रदेश के सीधी और छिंदवाड़ा जिले के प्रवास पर रहेंगे। जहां वे जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी उसके साथ उपस्थित रहेंगे।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज सुबह 11 बजे सीधी के बहरी में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर करीब 2.30 बजे छिंदवाड़ा के दशहरा मैदान पहुचेंगे, जहां जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं वे स्थानीय कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे।

MP Weather Update: आज फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, कई जिलों में होगी बारिश, नर्मदापुरम और बैतूल में रेड अलर्ट जारी

कार्यक्रम के अनुसार जेपी नड्डा दोपहर 1.30 बजे छिंदवाड़ा हवाई पट्टी पर पहुंचेंगे। वहां से सीधे सभा स्थल में जाएंगे। उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह, नगरी प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सहित अनेक नेता उपस्थित होंगे।

बड़ी खबरः एक महीने बाद धार लोकसभा से कांग्रेस बदल सकती प्रत्याशी ! अभी तक नहीं खुला चुनाव कार्यालय

बतादें कि, कल भाजपा के सभी मंडलों में कार्यकर्ताओं ने परिचय बताकर और पीले चावल देकर लोगों को राष्ट्रीय अध्यक्ष की सभा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था। यह पहला मौका है जब राष्ट्रीय पदाधिकारी इस चुनाव चैंपियन में शामिल हो रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H