हेमंत शर्मा, रायपुर। भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में आज रायपुर जिला कार्यसमिति की बैठक की गई. इसमें जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी समेत जिले के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक को लेकर श्रीचंद सुंदरानी ने बताया कि आगामी रणनीति को लेकर यह पहली बैठक रखी गई है. इसमें रूपरेखा तय की जाएगी.
सरकार किसानों के साथ वादाखिलाफी कर रही है. लगातार केंद्र पर आरोप लगा रही है लेकिन असत्य बोलकर सरकार ने वादे पूरे नहीं किए. इन सारे मुद्दों को उठाया जाएगा. पिछले दिनों हमने बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर एक बड़ा प्रदर्शन किया था. किसानों को लेकर आंदोलन हुए हैं. हमारे सब कार्यकर्ता सड़क पर आ चुके हैं.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर सुंदरानी ने कहा कि रमन सिंह गलतफहमी नहीं पाल रहे है, बल्कि सीएम भूपेश बघेल गलतफहमी पाल रहे हैं. वो केंद्र पर जितने आरोप लगाते हैं वो बेबुनियाद है. वास्तविक यह है कि ये किसानों का धान खरीद नहीं पा रहे हैं. अपनी विफलता को छुपाने के लिए डॉ रमन सिंह पर आरोप लगा रहे हैं.