लखनऊ. समाजवादी पार्टी नेता और पूर्व सीएम अखिलेश यादव के तिरंगा यात्रा पर दंगे फैलाने की टिप्पणी को लेकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने पलटवार करते हुए अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि तिरंगे के साथ दंगे को जोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण है. राकेश ने पूर्व सीएम माफी की मांग की है.

राकेश ने कहा कि अखिलेश यादव ने देश के स्वाभिमान हमारे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया है. वो तिरंगे के साथ दंगे जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. अखिलेश यादव को रह रह कर अपने कार्यकाल के दंगों की याद सताती है, कि अपने कार्यकाल में कैसे उत्तर प्रदेश के हर जिले में उन्होंने दंगा फैलाने का काम किया था, दंगाइयों को बचाने का काम किया था. लेकिन आज दंगा मुक्त उत्तर प्रदेश उनसे देखा नहीं जा रहा है. इसलिए उन्हें दंगे की याद आ रही है.

अखिलेश ने साधा बीजेपी पर निशाना

बता दें कि अखिलेश जनेश्वर मिश्र पार्क पहुंचे थे. जहां उन्होंने जनेश्वर मिश्र की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस बीच मीडिया से बात करते हुए अखिलेश ने बीजेपी पर निशाना साधा. तिरंगा यात्रा पर टिप्पणी के अलावा अखिलेश ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए संघ को भाजपा की पॉलिटिकल पार्टी बताया. वहीं भाजपा को बांटने की राजनीति करने वाली पार्टी बताया. इसके अलावा अखिलेश ने कहा कि बीजेपी के पास महंगाई, बेरोजगारी को लेकर कोई जवाब नहीं है.

इसे भी पढ़ें : गौशाला में 55 मवेशियों की मौत: सीएम ने दिए जांच के आदेश, चारा बेचने वाले शख्स के खिलाफ FIR