कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव चरम पर है, लेकिन बागी नेता बीजेपी- कांग्रेस के लिए मुसीबत बन गए हैं। मनाने के बाद भी बगावत करने वाले नेता नहीं मान रहे हैं। वहीं जबलपुर में भाजपा ने बागियों पर बड़ी कार्रवाई की है। टिकट न मिलने पर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पार्षद चुनाव लड़ रहे 15 नेताओं को बीजेपी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। संगठन ने इन सभी बागियों को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कार्रवाई की है।

Doctor’s Day पर महिला डॉक्टर गिरफ्तार: लोकायुक्त ने 6 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ा, प्रसव कराने के लिए मांगी थी घूस

इन बागियों पर हुई कार्रवाई

01 – रोहणी जायसवाल – रानी दुर्गावती वार्ड
02 – समर्थ तिवारी – अग्रेसन वार्ड
03 – ममता तिवारी – अग्रेसन वार्ड
04 – दिलीप पटेल – सुभाष चंद्र बोस वार्ड
05 – टिल्लू नेचलानी – द्वारका प्रसाद वार्ड
06 – आशा करोसिया – सेठ गोविंद दास वार्ड
07 – राजकुमार रजक (कल्लू बाबा) – सेठ गोविंद दास वार्ड
08 – बुधिया चौधरी – सिद्धबाबा वार्ड
09 – वीरेंद्र सोनकर – मदनमोहन मालवीय वार्ड
10 – वीरेंद्र जाट – महर्षि अरविंद वार्ड
11 – कोमल रैकवार – जवाहरलाल लाल नेहरू वार्ड
12 – रीना ऋषि यादव- निर्मलचंद जैन वार्ड
13 – ऋषि यादव – निर्मलचंद जैन वार्ड
14 – राम उजागर तिवारी – दीवान आधार सिंह वार्ड
15 – सूरज कनोजिया – सुभाषचंद्र बैनर्जी वार्ड

कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में सांसद तंखा ने किया प्रचार: बोले- झूठे मुकदमों का सेंटर बना सागर, मैं प्रैक्टिस कर रहा होता तो फर्जी मामले वालों की धज्जियां उड़ा देता

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus