शिवम् मिश्रा, रायपुर। भाजपा नेताओं ने राजधानी में निर्मित नेकी की दीवार को जलाए जाने की घटना के विरोध में अनुपम गार्डन के पास धरना-प्रदर्शन किया.  इस दौरान भाजपा नेताओं ने चक्काजाम का भी एलान किया था. इस बीच कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में तहसीलदार ने नेकी की दीवार का 1 माह के अंदर निर्माण करने की घोषणा की है. जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद भाजपाइयों ने 1 माह के लिए धरना-प्रदर्शन स्थगित कर दिया है.

इसके पहले नेकी की दीवार को जलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पूर्व मंत्री राजेश मूणत, जिला भाजपा अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी,  भाजपा नेता संजय श्रीवास्तव, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, प्रफुल्ल विश्वकर्मा समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

राजेश मूणत ने इस दौरान घटना बेहद ही दुखद बताते हुए कहा कि एक बेहतर पहल के तहत नेकी की दीवार की शुरुआत की गई थी. जिसे राजनैतिक षडयंत्र के तहत आग के हवाले कर दिया. उन्होंने कहा कि उसके बाद भी अब तक ना तो नेकी की दीवार को बनाने कोई पहल की गई और ना ही षड्यन्त्रकारियों की गिरफ्तारी हुई है. इस पूरी घटना के पीछे सरकार के लोग है, जो बेशकीमती जमीन को हथियाना चाहते है, जिन्हें नगर निगम और प्रशासन का संरक्षण मिला हुआ है.