रायपुर- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को संजीवनी बूटी देने आए प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने जमकर निशाना साधा है. कौशिक ने कहा है कि प्रभारी बनने के बाद नेता का दायित्व होता है कि प्रदेश का दौरा कर संगठन को मजबूत किया जाए. लेकिन इससे पहले भी जो प्रभारी थे, उन्होंने भी संगठन को मजबूत करने का पूरा प्रयास किया था. लेकिन फिर भी कांग्रेस को विभाजन से नहीं बचा पाए. 
धरमलाल कौशिक ने कहा कि- मुझे लगता है कि कांग्रेस की फिलहाल जो स्थिति है, वह आने वाले दिनों में और भी बद्तर हो जाएगी. कौशिक ने पुनिया के दौरे पर चुटकी भरे अंदाज में कहा कि प्रदेश प्रभारी की हैसियत से उन्हें ऐसी कोशिश करते रहनी चाहिए, पुनिया को मेरी से शुभकामनाएं हैं.
हाल ही में पी एल पुनिया पांच दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर थे. अपने प्रवास के दौरान उन्होंने कांग्रेस की मैराथन बैठकें ली. विधायकों-सांसद से मुलाकात की. समन्वय समिति की बैठक लेकर आगामी दिनों की कार्ययोजना तैयार की. प्रदेशभर में कांग्रेस के कैडर को मजबूत किये जाने की जमकर वकालत की, साथ ही उनकी ओऱ से जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किये गए. पुनिया ने बूथ स्तर पर कांग्रेस के कमजोर कैडर को लेकर जमकर नाराजगी भी जाहिर की थी.
इधर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक के पुनिया पर दिए गए बयान पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि –
यह बीजेपी की बौखलाहट है. क्योंकि उनके मित्र जो कांग्रेस में थे, उन्हें कांग्रेस से बाहर कर दिया गया है. उनके मित्र की बदौलत ही बीजेपी को फायदा पहुंचता रहा है. सफलता मिलती रही है. लेकिन अब ऐसी स्थिति नहीं है. इसलिए ऐसा भ्रम ना पाले और किसी को भ्रम में डालने का प्रयास ना करे.  2018 में पता चल जाएगा कि पुनिया के आने से फायदा किसे हुआ है और किसे नहीं.
….