गाजीपुर. उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी आज गुरुवार को गाजीपुर पहुंचे. इस दौरान अफजाल अंसारी पर अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि इस बार अफजाल अपनी जमानत नहीं बचा पाएंगे. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी जमकर निशाना साधा.

बीजेपी भूपेंद्र चौधरी ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर कहा कि कांग्रेस भारत जोड़ने की बात क्यों कर रही है. कांग्रेस के समय ही तो भारत का विभाजन हुआ. कांग्रेस हमेशा देश तोड़ने वालों के साथ खड़ी रही है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपनी बेरोजगारी की चिंता करें. देश की जनता ने उन्हें बेरोजगार कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- UP Transfer Breaking: यूपी में बड़े पैमाने पर IPS अफसरों का हुआ तबादला, बदले गए कई जिलों के SP, देखें पूरी लिस्ट…

वहीं सुभासपा के साथ गठबंधन पर बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर अछूते नहीं है. विचारधारा मिलने पर उनके साथ गठबंधन की संभावना से इनकार नही किया जा सकता. यह निर्णय केंद्रीय नेतृत्व का है. इसके अलावा निकाय चुनाव में पिछड़ों को खत्म करने की साजिश वाले अखिलेश यादव के बयान पर उन्होंने कहा कि सपा सैफई तक सीमित है, लेकिन भाजपा ने सभी का हित किया है.

इसे भी पढ़ें- Exclusive: भारत जोड़ो यात्रा पर राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने Lalluram.com से की खास बातचीत, लोकसभा चुनाव पर बोले- BJP 100 के पार नहीं…

इसे भी पढ़ें- डिलीवरी के बाद करना है खुद को टोन और रहना है स्लिम ट्रिम, तो दिनचर्या में शामिल करें ये एक्सरसाइज …