शब्बीर अहमद, भोपाल। शराबबंदी को लेकर सड़क पर उतरने के उमा भारती के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान आया है। वीडी शर्मा ने कहा कि उमा भारती हमारी आदरणीय हैं, वो हमें डाट सकती हैं। शराबबंदी के लिए सामाजिक आंदोलन ही जरूरी है।

उमा भारती ने जो बात कही है वो सही है। जो सुझाव दिए हैं उमा भारती ने उस पर बैठकर चर्चा करेंगे। कानून से सामाजिक बुराई खत्म नहीं होती। सीएम ने नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान नर्मदा किनारे शराब की दुकांने बंद की। लोगों ने कई राजस्व नुकसान की बात कही थी लेकिन सीएम ने किया। उमा जी के सुझाव पर गम्भीरता से विचार करेंगे।

आपको बता दें उमा भारती ने शनिवार को भोपाल में शराबबंदी को लेकर सड़क पर उतने का ऐलान किया था। उन्होंने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा था, सीएम शिवराज और वीडी शर्मा को 15 जनवरी तक का समय देती हूं। 14 जनवरी तक जागरूकता अभियान चलाएंगे हम, सरकार हमारा साथ दे। 15 जनवरी के बाद इस अभियान का नेतृत्व में खुद करुँगी, सड़क पर उतरूंगी।

इसे भी पढ़ें ः सीधी भर्ती के खिलाफ कर्मचारी हो रहे लामबंद, सरकार को दी सड़क पर उतरने की चेतावनी