रायपुर. कुरुद विधायक अजय चन्द्राकर के उस बयान का जवाब देते हुए कांग्रेस नेत्री लक्ष्मीकांता हेमन्त साहू ने बीजेपी से ये पूछा है कि उनकी सरकार में कितने लोगों को एक तरफा कार्रवाई करते हुए जेल भिजवाया है ?

 दरअसल पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘युवा कांग्रेसी संस्कार भूलकर गुंडागर्दी कर रहे हैं. भाजपा के ऊपर रिपोर्ट दर्ज किया जा रहा हैं’. उन्होंने ये भी कहा था कि शासन प्रशासन हमारे रडार पर हैं कांग्रेसियों को संरक्षण दे रहे हैं और धमतरी जिले में कांग्रेसी खनिज संसाधन को लूट रहे है वसूली कर रहे हैं.

पूर्व मंत्री के इन आरोपों का जवाब देते श्रीमती लक्ष्मीकांता हेमन्त साहू ने पुरजोर विरोध दर्ज करते खंडन किया और पूछा कि पिछले 15 वर्षों में आपके मंत्री व सरकार रहते कितने लोगों को आपने बिना अपराध के एकतरफा कार्यवाही करते हुए हमारे कांग्रेस के ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्र के साथियों को जेल भिजवाया ? जिसमे मुझे भी आपने 10 दिनों तक जेल में डलवाया, इसका आप जवाब दें. उन्होंने कहा कि ‘रही बात अवैध रेत उत्खनन की तो आप आज इसका विरोध दर्ज कर कांग्रेस के साथियों को बदनाम कर रहे हैं, लेकिन पिछले 15 वर्षों में आपकी सरकार व आप जैसे कद्दावर मंत्री के होते घनघोर अवैध रेत उत्खनन कर महानदी का सीना चीरा जा रहा था, उस समय आपने क्यों विरोध नहीं किया. क्यों नहीं रुकवाया ? उन्होंने कहा कि इसका स्पस्ट संदेश हैं ये सब आपके संरक्षण में हो रहा था.