रायपुर। राज्य सरकार ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी को बंगला खाली करने नोटिस मिल गया है. उन्हें अब जल्द से जल्द शंकर नगर वीआईपी रोड स्थित आवास को छोड़ना होगा. सरकार ने उसेंडी का बंगला खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को अलॉट कर दिया है. अमरजीत भगत मंत्री बनने के बाद से बिना बंगले के पहुना गेस्ट हाउस में रह रहे हैं.

इस मामले में लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में विक्रम उसेंडी ने स्वीकार किया कि, उन्हें सरकार ने बंगला खाली करने का नोटिस दिया है, लेकिन दीपावली के पहले ही बंगला खाली करना ऐसी बात नहीं है. उन्हें शंकर नगर बंगला खाली करने के नोटिस के साथ ही देवेन्द्र नगर ऑफिसर्स कॉलोनी में नया बंगला अलॉट भी कर दिया गया है. दीपावली के बाद वे नए बंगले में शिफ्ट हो जाएंगे.

गौरतलब है कि कांकेर सांसद रहते हुए विक्रम उसेंडी को भाजपा शासन काल में शंकर नगर स्थित सरकारी आवास आबंटित किया गया था. वर्तमान उसेंडी न तो सांसद रहे और न ही विधायक. दूसरी ओर कांग्रेस सरकार के दो मंत्री बिना बंगला के या तो गेस्ट हाउस में रह रहे हैं या अपने निजी आवास में. इसमें अमरजीत तो बंगला पाने में कामयाब हो गए हैं, लेकिन पीएचई मंत्री रुद्र गुरु इस मामले में अभी भी पीछे ही हैं. उन्हें अब तक उनके पंसद के मुताबिक सरकारी आवास नहीं मिल सका है.