राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस के हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में जाने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि जो लोग चुनाव से डरकर भागते हैं, जिनके पास जनमत नहीं होता, वह विरोध करते हैं. कांग्रेस चुनाव को टालना चाहती है. कांग्रेस चुनाव से भाग रही है.

MP पंचायत चुनाव पर रोक: सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग और शिवराज सरकार को लगाई फटाकर, विवेक तन्खा ने ओबीसी आरक्षण पर ऐसे फंसाया पेंच 

बीजेपी कार्यालय में बैठक के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि ग्रामीण निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने संचालन समिति बनाई है. संचालन समिति की पहली बैठक है. पंचायत चुनाव सिम्बोलिक आधार पर नहीं होते हैं, लेकिन लोकतंत्र में पंचायती राज व्यवस्था में चुनाव बहुत महत्वपूर्ण होते हैं.

BIG BREAKING: मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, इस आधार पर लिया फैसला

इन चुनावों में ऐसे लोग चुनकर आए, जो क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए महिलाओं का बड़ा प्रतिशत है. एसटी, एससी, पिछड़ा वर्ग और सभी वर्गों के लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका है. इस नाते सबका प्रतिनिधित्व हो और ऐसे लोग चुनकर आए, जो अपने गांव के विकास के लिए संकल्पित और प्रतिबद्ध होकर काम करें. इस दिशा में हमारे अच्छे कार्यकर्ता चुनाव में आएं. बीजेपी ताकत देगी, वह चुनाव जीतकर विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं.

MP पंचायत चुनाव: SC के फैसले के बाद राज्य निर्वाचन आयोग में हुआ मंथन, सचिव ने कहा- आदेश का करेंगे पालन 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus