राजनांदगांव. प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक लेने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव राजनांदगांव पहुंचे हैं. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में पीएम आवास को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की 11 लाख परिवारों को पीएम आवास नहीं मिला. इसके लिए कांग्रेस सरकार जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा पीएम आवास के मुद्दे उठाते रहेंगे. टीएस सिंहदेव को इस्तीफा देना पड़ गया. पीएम आवास योजनाओं को लेकर भाजपा ग्राम पंचायतों में जा रहे हैं. आने वाले दिनों में प्रदेश के 1100 हजार ग्राम पंचायतों में भाजपा पीएम आवास हितग्राहियों के पास जाएगी.

अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जिस तरह आज धर्मांतरण का खुला खेल चल रहा है, इसमें राज्य सरकार का खुला संरक्षण है. प्रदेश आज आदिवासी के मामले में जल रहा है. नारायणपुर में 60 शिकायतें धर्मांतरण को लेकर हुई, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई. धर्मांतरण को लेकर आदिवासी समाज में आक्रोश है. आदिवासी समाज के नेताओ को जेल में डालने का काम राज्य सरकार कर रही है. यह चिंता का विषय है. भाजपा आदिवासियों के साथ है.

साव ने कहा कि आज ढाई करोड़ छत्तीसगढ़वासी इस बात को लेकर चिंतित हैं कि प्रदेश की संस्कृति को खत्म करने का काम कांग्रेस सरकार कर रही है. प्रदेश में धर्मांतरण तेजी से हो रहा है. राज्य सरकार के कामों को लेकर जनता में भारी आक्रोश है. विकास ठप पड़ा हुआ है. विकास प्रदेश में नहीं दिख रहा है. भाजपा प्रदेश के जगह-जगह फीडबैक ले रही है.

अरुण साव ने आगे कहा कि प्रदेश अराजकता और अपराध का गढ़ बन गया है. भाजपा प्रदेश में कांग्रेस हटाओ छत्तीसगढ़ बचाव अभियान चला रही है. 66 विधानसभा में कांग्रेस हटाओ और छत्तीसगढ़ बचाव अभियान चलाया गया, बाकी के 24 विधानसभा सभा बाकी है, जहां भाजपा के लोग टीम बनाकर अभियान चलाएंगे.

साव ने कहा, जी-20 की अध्यक्षता करने का काम हमारे देश को मिला है. 15 और 16 जनवरी को जी-20 को लेकर रंगोली प्रतियोगिता प्रत्येक मंडलों में आयोजित की जाएगी. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश सह-प्रभारी नितिन नवीन, रामविचार नेताम, विधायक बृजमोहन अग्रवाल सहित प्रदेश के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें –  CG NEWS : तालाब में गिरी कार, दो युवकों की मौत, क्रेन से खींचकर निकाला बाहर

फ्लाइट में नशेड़ियों ने मचाया हंगामा : एयर होस्टेस और कैप्टन से मारपीट, छेड़छाड़ भी की, खुद को नेता का बता रहे थे करीबी

शीतलहर की चपेट में छत्तीसगढ़ : 2 डिग्री तक पहुंचा पारा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, दिल्ली में बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां

Accident News : कार और ट्रक में टक्कर, तीन साल की बच्ची समेत पांच लोगों की मौत

भीषण सड़क हादसा : दो बसों में टक्कर से 40 लोगों की मौत, 87 घायल, देश में तीन दिन का राष्ट्रीय शोक