शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद आज प्रदेश कांग्रेस की बैठक बुलाई गई है. यह कांग्रेस विधायक दल की पहली बैठक है. जिसमें आज नेता प्रतिपक्ष का चयन हो सकता है. बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित प्रदेश पदाधिकारी शामिल होने के लिए राजधानी भोपाल पहुंच चुके हैं. हालांकि इस बैठक में कमलनाथ शामिल नहीं हुए. जिसको लेकर बीजेपी ने सवाल खड़े किए हैं.

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होंगे कमलनाथ, सामने आई ये वजह  

बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए कहा, ”मध्यप्रदेश कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज….सभी विधायकों को आवश्यक रूप से इस बैठक में रहने के निर्देश…लेकिन ख़ुद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक कमलनाथ जी इस बैठक में शामिल नहीं हो रहे है….उनकी कांग्रेस अलग, कोई निर्देश का पालन नहीं, कोई गाइडलाइन उनके लिये नहीं…वो वोट नहीं डालते, वो सदन में नहीं बैठते, वो अविश्वास प्रस्ताव के समय उपस्थित नहीं रहते है, छिन्दवाड़ा के टिकट वो नकुलनाथ जी से तय करवाते है….”

पूर्व सीएम शिवराज ने बदला अपना सोशल मीडिया बायोः X पर लिखा भाई और मामा

बताया जा रहा है कि बैठक में रणदीप सुरजेवाला, भंवर जितेंद्र सिंह विधायकों से वन टू वन चर्चा करेंगे. जिसके बाद आज देर रात या कल तक नेता प्रतिपक्ष का ऐलान हो जाएगा. उमंग सिंघार और ओंकार सिंह मरकाम का नाम नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में सबसे आगे बताए जा रहे है. बता दें कि बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में साफ कर दिया है कि मैं मध्यप्रदेश छोड़कर कहीं नहीं जाऊंगा और न ही रिटायर हो रहा हूं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus