शब्बीर अहमद, भोपाल। सीएम हाउस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) की मंत्रियों के साथ चल रही बैठक खत्म हो गई है। बैठक को लेकर गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास (Pradhan Mantri Awas Yojana) को एक ही रंग में रंगने पर विचार किया गया है। उन्होंने बताया कि संत रविदास जयंती (Sant Ravidas Jayanti) पर विकास यात्रा (Vikas Yatra) का शुभारंभ होगा और बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रभारी मंत्री के परामर्श और मंत्रीगण के समन्वय के साथ जिला प्रशासन विकास यात्रा की रूप रेखा बनाएंगे।

गृहमंत्री ने बताया कि विकास यात्रा से पहले सभी मंत्रियों को जिले जाना होगा। इस बैठक में जिले के अधिकारी भी जुड़े, जिन्हें यात्रा को लेकर दिशा निर्देश दिए गए। हितलाभ का वितरण किया जाएगा। यात्रा में हितग्राहियों से चर्चा और संवाद किया जाएगा नए कार्यों का शिलान्यास और पूर्ण हुए कार्यों का उद्घाटन होगा।

G -20 देशों के प्रतिनिधि पहुंचे सांचीः भारतीय संस्कृति अनुसार चंदन का तिलक लगा और पुष्प भेंटकर किया स्वागत, स्टूडेंट्स ने लगाए जयहिंद के घोष

गृहमंत्री मिश्रा ने बताया कि मंत्री ब्लॉक स्तर तक प्रवास करेंगे। सभी समाजों के साथ समीक्षा बैठक होगी, जिसमें रूट भी तय किए जाएंगे। यात्रा के समापन पर साधारण सदस्यों का सम्मेलन होगा। 5 फरवरी से 20 फरवरी तक विकास यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि यात्रा संभवत: 25 फरवरी तक भी चल सकती है।

दिल्ली दौरे के बाद CM शिवराज एक्शन मेंः विकास यात्रा को लेकर बुलाई बैठक, मोदी-नड्डा का चुनावी प्लान MP में होगा लागू, कांग्रेस संगठन प्रकोष्ठों की कल समीक्षा करेगी

पीएम मोदी ही हिदायत पर कही ये बात

फिल्मों पर बयानबाजी को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM MODI) की हिदायत पर गृहमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का हर शब्द हर बात शिरोधार्य हैं। पीएम मोदी ने राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में प्रेरणादायी उद्बोधन दिया। कार्यकर्ता ऊर्जा और प्रेरणा लेकर आए हैं। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोई कंपीटिशन (Competition) नहीं है, भाजपा एकतरफा जीतेगी। भारतीय जनता पार्टी (BJP) चुनावों के लिए नहीं जन सेवा के लिए काम करती है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus