नई दिल्ली। दिल्ली में 2 दिवसीय भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है. आज इस बैठक का दूसरा और आखिरी दिन है. इसमें  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी शामिल हैं. पहली बार राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लोकसभा के सभी 281 बीजेपी सांसद, राज्यसभा के सभी 57 बीजेपी सांसद, प्रदेश ईकाई के अध्यक्ष, विधायक, महामंत्री समेत 2000 भाजपा नेता शामिल हुए हैं. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, लालकृष्ण आडवाणी मौजूद हैं.

2019 में मिलेगी बहुत बड़ी जीतः अमित शाह

बैठक में राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जा रही है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव में पार्टी को 2014 के मुकाबले ज्यादा बड़ी जीत मिलेगी. उन्होंने कहा कि देशवासी चाहते हैं कि उन्हें गंदगी, भ्रष्टाचार, गंदगी और तुष्टिकरण की राजनीति से मुक्ति मिले और इसलिए लोग इस बार फिर भाजपा को जिताएंगे.

अमित शाह से साधा राहुल पर निशाना

वहीं अमित शाह ने राहुल गांधी पर भी तंज कसा और देश की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया. शाह ने कहा कि कांग्रेस वंशवाद और तुष्टिकरण की राजनीति करती है. जबकि बीजेपी प्रदर्शन के आधार पर ही नेता का चुनाव करती है.

राजनीतिक हिंसा की निंदा

वहीं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि पार्टी केरल और पश्चिम बंगाल में हुई राजनीतिक हिंसा की निंदा करती है. उन्होंने कहा कि अमित शाह ने बैठक में कहा है कि पार्टी के कार्यकर्ता 3 से 17 अक्टूबर तक केरल में पदयात्रा करेंगे.

पीयूष गोयल ने अमित शाह के हवाले से जानकारी दी कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की बदौलत दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है. उन्होंने कहा कि 2 करोड़ महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त एलपीजी कनेक्शन दिया गया और महिलाओं को धुएं से मुक्ति मिली. साथ ही मुद्रा योजना से भी 7.5 करोड़ लोगों को फायदा हुआ.

आर्थिक और राजनीतिक प्रस्ताव भी होंगे पारित

बैठक में आर्थिक और राजनीतिक प्रस्ताव पारित होंगे. राजनीतिक प्रस्ताव में रोहिंग्या मामले पर चर्चा होगी. वहीं आर्थिक प्रस्ताव में नोटबंदी और जीएसटी के बाद बदले हालातों पर चर्चा होगी.