डिलेश्वर देवांगन, बालोद। शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर भाजपा के प्रदेश मंत्री सहित कार्यकर्ता जिला मुख्यालय के जयस्तंभ चौक पर धरने पर बैठे थे. भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष अमित चोपड़ा नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा को भाषण के जरिए जमकर खरी-खोटी सुना रहे थे. इस बीच अचानक नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा धरना स्थल पर पहुंच गए. बिना सूचना के धरना स्थल पर नपाध्यक्ष को देख पुलिस के भी होश उड़ गए.

कांग्रेस पार्टी के नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने धरना दे रहे भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से चर्चा कर शासन के सहयोग से एक-एक कार्य को पूरा करने का भरोसा दिया. विकास चोपड़ा ने चर्चा में कहा कि पार्टी व संगठन कोई भी हो लेकिन समस्या शहर की है. उन्हें जनता ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे पूरा करने के लिए लगातार प्रयास करता रहूंगा. शहर की समस्याओं की जानकारी देने धरना दिया जा रहा था, उसे जानने के लिए धरना स्थल पर पहुंचा था.

इसे भी पढ़ें- IND vs ENG : 8 रनों से जीतने के बाद भी टीम इंडिया से हो गई गलती, लगा जुर्माना

इन मांगों को लेकर दिया धरना

भाजपाइयों ने नगर की विभिन्न समस्याओं व मांगों को लेकर धरना पर बैठे थे. इसमें शहर में फिल्टर युक्त पानी देने, प्रधानमंत्री आवास हितग्राही को शेष राशि (राज्यांश) तत्काल प्रदान करने, गोधन न्याय योजना से बालोद शहर में गोबर खरीदी चालू करने, रोका-छेका योजना को शहर में क्रियान्वित करने, शहर में तालाबों की सफाई, गांधी भवन के दानदाताओं का शिलालेख भवन में लगाये जाने, रोड से सब्जी मार्केट हटाये जाने के अलावा अन्य मांगे शामिल हैं.