अमृतांशी जोशी, भोपाल। Foundation Day Of BJP: बीजेपी आज अपना 42वां स्थापना दिवस मना रही है। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कार्यकर्ताओं को आज सुबह 10 बजे संबोधित करेंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) भी बीजेपी कार्यालय पहुंच चुके हैं। सीएम भगवा टोपी पहने हुए हैं। एम ने कुशाभाऊ ठाकरे और दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बीजेपी कार्यालय में पार्टी का ध्वज फहराया। सीएम ने हवा में भगवामय ग़ुब्बारे भी छोड़े। कार्य़ालय में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद हैं।

बीजेपी प्रभात फेरी निकाल रही है। प्रभात फेरी में सबसे आगे हाथ ले बीजेपी का झंडा लेकर सीएम शिवराज खुद चल रहे हैं। छे बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हाथ में बीजेपी का झंडा लेकर चल रहे हैं। धायक रामेश्वर शर्मा और कृष्णा गौर भी साथ में मौजूद हैं। प्रभात फेरी के बाद मुख्यमंत्री पीएम मोदी का उद्बोधन सुनेंगे।

युवा संवाद कार्यक्रमः 25 हजार से ज़्यादा छात्रों से सीएम शिवराज करेंगे सीधा संवाद, ‘मुख्यमंत्री डिजी लॉकर’ का करेंगे शुभारंभ, इधर 6 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का करेंगे लोकार्पण, गोबर धन प्लांट की रखेंगे नींव

सीएम शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कार्यकर्ताओं को पार्टी के स्थापना दिवस की बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- राष्ट्र और समाज के उत्थान के लिए समर्पित संगठन @BJP4India के स्थापना दिवस की भाजपा परिवार के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई। यह दिन हमें राष्ट्र सेवा के पावन व्रत और अंत्योदय के उत्थान के संकल्पों की याद दिलाता है। देश और समाज हित ही परम ध्येय है। #SthapnaDiwas

माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi और पार्टी अध्यक्ष श्री @JPNadda जी के मार्गदर्शन में हम सभी शिक्षित, समर्थ और नये भारत के निर्माण के प्रयासों में जुटे हैं। श्रद्धेय श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी और अटल जी के सपनों का भारत हम मिलकर बनायेंगे। #SthapnaDiwas

.@BJP4India के प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए राष्ट्र हित ही सर्वोपरि है। इस पवित्र ध्येय के लिए जीवन का हर क्षण समर्पित है। भाजपा का यह #SthapnaDiwas हम सभी कार्यकर्ताओं को सेवा पथ पर बढ़ने के लिए नव ऊर्जा प्रदान करता है। सभी साथियों को स्थापना दिवस की पुन: बधाई!

वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी बीजेपी के करोड़ों कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए ट्वीट किया कि- राष्ट्रभक्ति एवं जनसेवा के मूलमंत्र के साथ देश में एक नयी राजनीति की धारा स्थापित करने वाले विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर करोड़ों कार्यकर्ताओं को आत्मीय बधाई एवं शुभकामनाएं।

वहीं बीजेपी के स्थापना दिवस पर मध्य प्रदेश आज पूरी तरह भगवामय होगा। सभी नेता और मंत्री अलग-अलग जगहों पर पार्टी का ध्वज फहराने के बाद पीएम का उद्बोधन सुनेंगे। कार्यकर्ता देशभक्ति गीत और नारे लगाते हुए शोभायात्रा भी निकालेंगे। स्थापना दिवस के अवसर पर हर कार्यकर्ता अपने-अपने घरों पर पार्टी का झंडा लगाएंगे। प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, पार्टी के प्रदेश पदाधिकारीगण एवं वरिष्ठ नेता कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus