अमृतांशी जोशी, जोशी, भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान युवा संवाद कार्यक्रम में आज 25 हजार से ज़्यादा छात्रों से सीधा संवाद करेंगे। सीएम महाविद्यालयों में स्थापित वर्चुअल कक्षाओं के माध्यम से छात्रों से बात करेंगे। इस दौरान विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों के साढ़े 16 लाख से ज्यादा युवा वर्चूअली रूप से जुड़ेंगे। आज मुख्यमंत्री शिवराज कॉलेज के छात्रों को सौगात देंगे। सीएम युवा संवाद कार्यक्रम में ‘मुख्यमंत्री डिजी लॉकर’ (Mukhymantri Digi Locker) का शुभारंभ करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की पुस्तिका ‘नई शिक्षा-नई उड़ान’ का विमोचन करेंगे।

6 अप्रैल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान युवा संवाद के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को संबोधित करेंगे और शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े उनके सवालों के जवाब भी देंगे। इस दौरान प्रदेश के 52 जिला मुख्यालयों तथा शासकीय महाविद्यालयों में वर्चुअल कक्षाओं के माध्यम से 25 हजार से अधिक विद्यार्थी सीएम से सीधा संवाद करेंगे।

डिजी लॉकर से छात्रों को क्या फायदा होगा

डिजी लॉकर के जरिये अंक-सूची उपलब्ध कराई जाएगी। आगामी चरण में उपाधि, डुप्लीकेट मार्कशीट, माइग्रेशन, ट्रांसक्रिप्ट, प्रमाण-पत्र डिजी लॉकर के माध्यम से उपलब्ध कराये जाएंगे। मार्कशीट विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने के बाद महाविद्यालय को प्रदान की जाती है, जहां से छात्र अपनी अंक-सूची प्राप्त करते हैं। डिजी लॉकर प्रारंभ करने से परीक्षा परिणाम जारी होने के दिन ही छात्र अपनी मार्कशीट डिजी लॉकर से ले सकेंगे।डीजी लॉकर पर छात्रों को एक्सेस देने के बाद इसे लिंक मोबाइल एप या पोर्टल पर यूज कर सकते हैं। भविष्य में डिजी लॉक के जरिए छात्रों के एडमिशन की प्रक्रिया भी पूरी होगी है। स्तावेजों का सत्यापन भी ऑनलाइन हो सकेगा। केंद्र सरकार के निर्देश पर UGC ने 4 साल पहले प्लान बनाया था।

मुख्यमंत्री शिवराज गोबर धन प्लांट और बायोसीएनजी प्लांट का करेंगे भूमिपूजन

मुख्यमंत्री शिवराज राजधानी भोपाल को विकास कार्यों की सौग़ात देंगे। सीएम सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण करेंगे। वहीं गोबर धन प्लांट और बायोसीएनजी प्लांट का भूमिपूजन करेंगे। सीएम जेके हॉस्पिटल के पास नव-निर्मित पुल का लोकार्पण करेंगे। शाम को 6 बजे कोलार में सभी कार्यक्रम होंगे। गोबर धन प्लांट से आस-पास के गाँवों को जोड़ा जायेगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus