भोपाल। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी के बयान पर देश की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। उनके बयान पर भाजपा, राहुल गांधी और कांग्रेस को आडे़ हाथों ले रही है। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी उन पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस और गांधी परिवार पर विभाजन का आरोप लगाया है।

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मूल रूप से तथाकथित गांधी परिवार जो वर्तमान में है, इनका इतिहास बांटने का रहा है। पहले देश के दो टुकड़े कर दिए फिर कश्मीर में 370 लगाकर उसको अलग रखने की कोशिश की। अब एक गंगा जी में डुबकी लगा रही हैं और एक दक्षिण में। उनको बधाई क्योंकि उनकी पुडुचेरी की यात्रा सफल रही है।

उन्होंने कहा कि यह विभाजनकारी बातें तथा यही सोच उनकी पार्टी की है, वह टुकड़े टुकड़े करना चाहते हैं व हम अखंड भारत की कल्पना करते हैं। हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी वन नेशन वन एजुकेशन, वन नेशन वन राशन, वन नेशन वन टैक्स तथा एक देश, एक विधान, एक प्रधान, एक संविधान की बात करते हैं। यह भारतीय जनता पार्टी की सोच है। कांग्रेस की सोच है कि उत्तर-दक्षिण में और बांट दो।

राहुल का यह था बयान

आपको बता दें केरल दौरे पर त्रिवेंद्रम पहुंचे राहुल गांधी ने एक कार्यक्रम में कहा था कि मैं 15 साल तक उत्तर भारत में सांसद था। मुझे एक अलग तरह की राजनीति की आदत हो गई थी। मेरे लिए केरल आना बेहद नया था क्योंकि मुझे अचानक लगा कि यहां के लोग मुद्दों में दिलचस्पी रखते हैं और जमीनी तौर पर मुद्दों के विस्तार में जाने वाले हैं।