हेमंत शर्मा, रायपुर। राज्य लोकसेवा आयोग (पीएससी) की गड़बड़ियों को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) का प्रतिनिधिमंडल कलेक्ट्रेट पहुंचा. राज्यपाल के नाम से कलेक्टर को सौंपे 10 सूत्रीय ज्ञापन में आयोग की अनियमितता की न्यायिक जांच कराने की मांग की गई है.

भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने बताया कि लोक सेवा आयोग कई प्रकार की गड़बड़ियां कर रहा है, इनको लेकर भारतीय युवा मोर्चा हस्ताक्षर अभियान चला रहा है. आयोग की इन गड़बड़ियों की वजह से प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. इस पर हमारा एक बड़ा कार्यक्रम था, लेकिन कोरोना के चलते इसे छोटा किया गया है. हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो सड़क पर उतरने हम बाध्य होंगे.

इसे भी पढ़ें : BREAKING : उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, चार चरणों में होगा मतदान, जानिए कब होगी मतगणना… 

विशेषज्ञ का नाम सार्वजनिक करने की मांग

भाजयुमो के राज्यपाल के नाम सौंपे गए दस सूत्रीय ज्ञापन में छत्तीसगढ़ में दक्षिण पूर्वी मानसून से वर्षा कराने वाले विशेषज्ञ का नाम सार्वजनिक करने के साथ उनपर कठोर कार्रवाई की मांग की है. इसके अलावा आयोग पर लगे आरोपों की जांच तय समय सीमा में न्यायिक आयोग से कराने की मांग प्रमुख है. भाजयुमो के प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू के अलावा जिलाध्यक्ष राजेश पांडेय, उमेश घोरमोड़े, अमित मैशरी के अलावा अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

read more:  COVID Updates: The Mutant Strain Reclaims The Country; Punjab adds to the major contributors

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें