रायपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी पर किए गए बयान के विरोध में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का पुतला फूंकने पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर की गई पुलिस कार्रवाई का मोर्चा पदाधिकारियों ने विरोध किया है. मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष विजय शर्मा ने कहा कि प्रशासन बदले की भावना से काम कर रहा है, जिसका हम विरोध करते हैं.

विजय शर्मा ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में हर किसी को अपनी बात कहने का अधिकार है और जब भूपेश सरकार के एक मंत्री ही गलत भाषा का इस्तेमाल कर समाज की भावनाओं को भड़काने का काम कर रहे हैं, ऐेसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इशारों पर मंत्री के विरोध करने वाले कार्यकर्ताओं पर गलत ढंग से कार्रवार्ई की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्रवाई से हमारा मनोबल कमजोर होने वाला नहीं है. हम और मजबूती के साथ इस तानाशाह सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे.

वहीं भाजपा चुनाव विधि प्रकोष्ठ संयोजक नरेश गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से कार्यकर्ताओं को भय दिखाकर कार्रवाई की जा रही है, वह असंवैधानिक है. जिस तरह की गिरफ्तारियां हुई हैं, वह निंदनीय है. कार्रवाई मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपने मंत्री जय सिंह अग्रवाल जैसे मंत्री पर करनी चाहिए, जिनके बयान के कारण ही भावनाएं भड़की हैं. मंत्री का बयान आदिवासी समाज का अपमान है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ की जनता से मांफी मांगते हुए मंत्री को जल्द बर्खास्त करना चाहिए.

इसे पढ़िए ; मंत्री का पुतला फूंकना भाजपा को पड़ा महंगा, आचार संहिता उल्लंघन के मामले में 15 के खिलाफ अपराध दर्ज