बिलासपुर. आईपीएल शुरु होते ही सटोरी सक्रिय हो गए हैं. सटोरियों के सक्रिय होते ही पुलिस मुस्तैद हो गई है. पुलिस लगातार सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. आईपीएल में सट्टा खिलाने वालों पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के निर्देश पर पुलिस ने 2 दिनों के भीतर अभियान चलाकर 16 कार्रवाई की है. पुलिस ने 19 आरोपियों के पास से 1,70,000 की नगदी और लाखों की सट्टा-पट्टी जब्त किया है.

1.थाना कोतवाली क्षेत्र में आरोपी अजय खटीक से 20 हजार नगद एक मोबाइल एलईडी टीवी एवं सट्टा-पट्टी जब्त किया गया है.

2.थाना सरकंडा क्षेत्र में आईपीएल सट्टा खिलाते हुए दो आरोपी रवि प्रधान एवं मोनू यादव से 4650 नगद जब्त कर गिरफ्तार किया गया और जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.

3.थाना तोरवा क्षेत्र में आईपीएल सट्टा खिलाते हुए आरोपी इंद्र कुमार जय सिंघानिया के पास से 1,06,000 नगद लाखों रुपए की सट्टा-पट्टी, एक टीवी, दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया और जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.

4.थाना कोतवाली क्षेत्र में सुशील ठाकुर से आईपीएल सट्टा खिलाते हुए 4300 नगद एवं टीवी जप्त कर कार्यवाही की गई

5.थाना चकरभाठा क्षेत्र में आईपीएल सट्टा खिलाते हुए आरोपी सुशील भक्तानी से 9300 नगद, मोबाइल और टीवी जब्त कर कार्रवाई की गई.

6.इसी प्रकार राकेश वाधवानी से 8900 मोबाइल और सट्टा-पट्टी जब्त कर कार्रवाई की गई.

7.थाना तखतपुर क्षेत्र में आरोपी रंजीत कश्यप एवं मनीष मिरी को आईपीएल क्रिकेट सट्टा खिलाते हुए पकड़ा गया, जिनसे 8,200 नगद और दो मोबाइल जब्त कर कार्रवाई की गई.

8.थाना कोनी क्षेत्र अंतर्गत विजय कुमार पिता ईश्वरदास और साकिन बिरकोना को आईपीएल क्रिकेट सट्टा खिलाते हुए 600 नगद और सट्टा-पट्टी के साथ गिरफ्तार कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.

  1. राकेश वर्मा पिता लतेल वर्मा 28 साल मोपका से 430 रुपए और सट्टा-पट्टी के साथ जब्त किया है.
  2. देवसागर पिता धनीराम को दयालबंद से 550 रुपए और सट्टा-पट्टी के साथ जब्त किया है.

11.उमेश वर्मा को मोपका से 530 रुपए और सट्टा पट्टी के साथ गिरफ्तार किया है.

12..सट्टा खाईवाल देवेंद्र सोनी पिता महानन्द को अशोक नगर से 2150 रुपए और सट्टा-पट्टी जब्त कर गिरफ्तार किया गया है.

13.राजेंद्र सोनी पिता किसीनाथ को अशोकनगर से 950 रुपए और सट्टा-पट्टी के साथ गिरफ्तार किया है.

14. तार बाहर थाना क्षेत्र में आरोपी रोहण जाधव से 1090 नगद और सट्टा-पट्टी जब्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

15.तार बाहर क्षेत्र में आरोपी स्वयंवर यादव से 970 रुपए नगद और सट्टा-पट्टी जब्त किया गया है.

  1. थाना चकरभाठा क्षेत्र में आरोपी सूरज परिहार से 510 रुपए नगद और सट्टा-पट्टी जब्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.

इस प्रकार बिलासपुर पुलिस ने सट्टेबाजों के खिलाफ अभियान चलाकर सट्टा के 16 प्रकरणों में 19 आरोपियों की गिरफ्तारी की और लगभग 1,70,000 नगद जब्त किया. साथ ही लाखों की सट्टा-पट्टी बरामद की गई.