रायपुर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आगमन पर विरोध प्रदर्शन को लेकर हुआ विवाद सियासी रंग लेने लगा है. भाजपा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी का पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से लेकर तमाम दिग्गज भाजपा नेताओं ने विरोध किया है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस भी राजेश मूणत के खिलाफ खुलकर सामने आ गई है, और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही है.

भाजपा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर विधानसभा थाने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पुलिस से बातचीत बेनतीजा रहने पर धरना जारी रहने की बात कही. उन्होंने कहा कि पुलिस कितनों को गिरफ़्तार करेगी. 40 को गिरफ़्तार करेंगे तो चालीस और जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने 24 घंटे में टीआई पर कार्रवाई नहीं होने पर रायपुर बंद करने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि ये बदलापुर की राजनीति है. कल राज्यपाल को भी ज्ञापन सौंपा जाएगा. इसके पहले एकात्म परिसर से राजभवन तक पैदल मार्च निकाला जाएगा. नेता प्रतिपक्ष एवं अन्य पदाधिकारी राज्यपाल से मुलाक़ात करेंगे.

वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पुलिसकर्मियों ने हमारे नेता मूणत के साथ बदसलूकी और हमारे कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की है. दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए. प्रदेश में कानून-व्यवस्था नाम की चीज ही नहीं रही. राज्य सरकार कानून व्यवस्था बिगाड़ रही है. हम इस मामले को विधानसभा में उठाएंगे. सड़क की लड़ाई लड़ेंगे. विपक्ष को दबाने की कोशिश की जा रही है. नेता-प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं ने मारपीट नहीं की है, उन्हें जबरन गिरफ्तार कर गम्भीर धारा लगाई जा रही है. राजेश मूणत के साथ में मारपीट की गई. इस मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए, और कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. भाजपा इस मामले में कड़ा विरोध करेगी.

दूसरी ओर कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा ने राहुल गांधी के कार्यक्रम में जिस गलत ढंग से प्रदर्शन किया, उससे आक्रोशित कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने भाजपा के केंद्रीय मंत्री सिंधिया को काले झंडे दिखाये तब भाजपा के वरिष्ठ नेता 15 साल मंत्री रहे राजेश मूणत जिस तरह का आचरण दिखाया पुलिस के साथ गाली-गलौच, अभद्रता की है, वह अस्वीकार्य है. सरकार चली गयी, लेकिन भाजपाइयों की सत्ता की ऐंठ अभी तक नहीं गई. भाजपा के पूर्व मंत्री का आचरण आलोकतांत्रिक और अभद्र है. कांग्रेस इसकी कड़ी निंदा करती है तथा राजेश मूणत के समर्थन में जिस प्रकार भाजपा के वरिष्ठ नेता पुलिस थाने में जाकर थाने में पुलिस पर दबाव बना रहे थे वह गलत और अमर्यादित है. राजेश मूणत ने कानून को हाथ में लेने का काम किया है, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.

वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता वंदना राजपूत ने बयान जारी आरोप लगाया कि पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने महिला पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की मौजूदगी में गंदी-गालियों और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया है. यह बताता है कि भाजपा के नेताओं के मन में महिलाओं के प्रति कितनी घृणा और अपमान की भावना मौजूद है. उन्होंने राजेश मूणत के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करके कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की, जिससे यह संदेश भाजपा के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं में चला जाए कि अगर गलती से भी महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और अपमानजनक हार किया जाएगा उसे कड़ी सजा मिलेगी.