बेंगलुरु। कर्नाटक के शिवमोगा जिले में बीती रात विस्फोटक से भरी ट्रक में ट्रक में ब्लास्ट हो गया, जिससे 8 लोगों की मौत हो गई। ट्रक में भरा विस्फोटक इतना ज्यादा खतरनाक था यह इसी से समझा जा सकता है कि कि आसपास के इलाकों में इसकी गूंज के साथ भूकंप जैसे झटके महसूस किये गए। ना सिर्फ शिवमोगा बल्कि पास के चिक्कमगलुरु और दावणगेरे जिलों में भी झटके महसूस किए गए। इस धमाके से घरों और दफ्तरों कांच टूट गए, सड़क पर लंबी दरारें आ गई। हादसे के बाद पूरे इलाके में दहशत है वहीं पुलिस ने पूरे इलाके को ही सील कर दिया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है। पीएमओ ने ट्वीट कर कहा, “शिवमोगा में हुई घटना से आहत हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। प्रार्थना करता हूं कि सभी घायल जल्द ठीक हो जाएं। राज्य सरकार प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है।”

बताया जा रहा है कि विस्फोटक खदान ले जाया जा रहा था। खदान में रात साढ़े दस बजे के लगभग तेज धमाका हुआ। जिससे न केवल शिवमोगा जिले में बल्कि पास के चिक्कमगलुरु और दावणगेरे जिलों में भी झटके महसूस किए गए।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विस्फोट इतना तेज था कि घरों की खिड़की के शीशे टूट गए और सड़कों पर भी दरार उत्पन्न हो गई। धमाके से ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया हो और भूगर्भ वैज्ञानिकों से संपर्क किया गया।

इस घटना से संबंधित कई यूजर ने वीडियो और फोटो ट्विटर पर शेयर किये गए हैं। अकाश जैन नाम के एक यूजर ने ट्वीट कर बताया, ‘’जानकारी के मुताबिक यह शिवमोगा के पास कल्लूगंगुर-अब्बलगेरे गांव में एक डायनामाइट ब्लास्ट है, जो पत्थर खदान के लिए ले जाया जा रहा था। इस धमाके के बाद कई मजदूरों के मरने की आशंका है।”