कुमार इंदर/हेमंत शर्मा, जबलपुर/इंदौर। एमपी नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण में 11 नगर निगम में नगर सरकार चुनने के लिए वोटिंग जारी है। इस बीच प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से छिटपुट हिंसा के मामले सामने आ रही हैं। जबलपुर में बीएलओ पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगा है। गोरखपुर–हाथीताल में बीएलओ पर फर्जी वोटिंग कराने का आरोप लगाते हुए पार्षद पद की महिला प्रत्याशी ने हंगामा किया। हंगामे के बाद सूचना पर पहुंचे कलेक्टर -एसपी ने समझाया। प्रत्याशी की शिकायत पर कलेक्टर ने जांच के निर्देश दिए हैं।
इधर इंदौर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यकर्ता की बूथ के अंदर पिटाई कर दी। घटना परसरामपुरिया स्कूल में मतदान केंद्र की है। सूचना पर पुलिस पहुंचकर मामले को शांत कराने में जुट गई है। वहीं इंदौर के राजबाड़ा के कस्तूरबा स्कूल में विवाद सामने आया है। परसरामपुरिया स्कूल में मतदान केंद्र में कांग्रेसी कार्यकर्ता ने फर्जी वोट डालने से रोका तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के कार्यकर्ता की जमकर बूथ के अंदर ही पिटाई कर दी। पिटाई करने वाले बीजेपी के कार्यकर्ता विधायक मालिनी गौड़ के समर्थक बतलाए गए हैं। छतरीपुरा पुलिस मौके पर पहुंचकर हालात को संभालने में जुटी हुई है। वहीं इंदौर के अलग-अलग मतदान केंद्रों से विवाद के विडियो सामने आ रहे हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी राजू भदौरिया को पुलिस ने थाने में बैठाया
इंदौर के वार्ड नंबर- 22 के कांग्रेस प्रत्याशी राजू भदौरिया को पुलिस ने थाने में बैठाया है। भदौरिया को उनके समर्थकों समेत पुलिस ने थाने में बैठाया है। भदौरिया पर मतदान के दौरान विवाद का आरोप है। पुलिस ने भदौरिया को थाने से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगाई हुई है।
जबलपुर में महिला के पति की जगह पिता का नाम लिखा
निकाय चुनाव में वोटिंग के दिन प्रशासन की एक से बढ़कर के लापरवाही सामने आ रही है। कहीं किसी वोटर लिस्ट से नाम ही काट दिया गया है तो कहीं किसी के वार्ड से नाम हटाकर दूसरे वार्ड में जोड़ दिया गया है। कहीं तो पति पत्नी के बीच में इन अधिकारियों ने दरार खड़ी कर दी है। जबलपुर में शांति नगर की महिला ने अपना दर्द बयान करते हुए कहा कि वोटर लिस्ट में उनके पति की जगह उनके पिता का नाम जोड़ दिया गया है। इससे वह बेहद शर्मिंदगी महसूस कर रही हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक