Blood donation Amrit Mahotsav 2.0: अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की ओर से 17 सितंबर को विश्वव्यापी मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 के तहत देशभर के शहरों के साथ 50 से ज्यादा देशों में 7500 से अधिक शिविर आयोजित किए जाएंगे। छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में भी रक्तदान शिविर आयोजित होंगे। छत्तीसगढ़ में कहीं भी आपको 17 सितंबर को होने वाले मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव में जुड़ने के लिए Prateek jain मोबाइल नंबर +91 93037 70007, Deepesh pugalia 90389 66339, Shubham baid +91 90623 05017 से संपर्क कर सकते हैं।

तेरापंथ युवक परिषद रायपुर के पदाधिकारियों ने तेरापंथ युवक परिषद रायपुर के सक्रिय सदस्य रजत जैन के नेतृत्व में आज अंजनेय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. टी. रामाराव से मुलाकात की। इस दौरान डॉ. रामाराव ने 17 सितंबर 2025 को आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के लिए अपना सहयोग एवं स्वीकृति प्रदान की। बता दें कि कुलपति जी 1986 से निरंतर रक्तदान कर रहे हैं और अब तक 100 से अधिक बार रक्तदान कर चुके हैं।

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की ओर से गत 10 वर्षों में आयोजित मेगा रक्तदान शिविरों में 10 लाख से अधिक यूनिट रक्त एकत्र किया जा चुका है। इस बार फिर से कीर्तिमान रचने की तैयारी है। परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि वैश्विक स्तर पर रक्त की कमी को पूरा करने, युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक करने एवं मानवता की सेवा के उद्देश्य से यह आयोजन होगा। तेरापंथ युवक परिषद ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान कर कैंप को सफल बनाने की अपील की है।