लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ‘रक्तदान अमृत महोत्सव’ का आयोजन किया गया. इस आयोजन के अंतर्गत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल हॉस्पिटल में एक रक्तदान शिविर लगाया गया. इस शिविर का उद्घाटन प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया. इस दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने रक्तदान भी किया.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लोगों से रक्तदान की अपील की. उन्होंने कहा कि मोदी नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. गरीबों और वंचितों के लिए काम हो रहा है. पीएम के जन्मदिन पर तमाम कार्यक्रम हो रहे हैं. आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को धूमधाम से मना रहा है. इसी क्रम में देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रक्तदान शिविर लगाया गया.

इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री योगी बोले- वैश्विक मंच पर हुई भारत के सामर्थ्य की पहचान

इस अवसर पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया और सिविल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरपी सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आज प्रदेश के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रक्तदान शिविर लगाया गया है. इन स्थानों पर भाजयुमो के कार्यकर्ता रक्तदान कर रहे हैं.