हाथरस. उत्तर प्रदेश के हाथरस में शिव मंदिर में डीजे पर गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. दोनों पक्षों में खूम लाठी-डंडे चले. मारपीट में कई लोगों के घायल होने की खबर है. फिलहाल घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया है. जहां सभी का उपचार जारी है.

पूरी घटना थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव मकटोई और सूरतपुर के बीच स्थित शिव मंदिर का है. जहां पर शनिवार को डीजे पर गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. दरअसल, शिव मंदिर पर शिवरात्रि को लेकर कार्यक्रम चल रहा था. मंदिर पर डीजे पर गाने बज रहे थे.

इसे भी पढ़ें- आवारा कुत्तों ने मासूम बच्चे की ली जान, 3 बहनों में इकलौता था भाई

बताया जा रहा है कि डीजे पर बज रहे गाने को कुछ लोगों ने बदलने को कहा, जिसका दूसरे पक्ष ने विरोध किया. फिर क्या था… इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट शुरु हो गई. इस दौरान लाठी-डंडे भी चलने लगे. मौके पर अफरा तफरी मच गई. वहीं सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंचकर मोर्चा संभाला, तब जाकर मामला शांत हुआ.

इसे भी पढ़ें- BJP सरकार के आने के बाद आवारा पशुओं की समस्या हुई विकराल, भाजपा इस पर नहीं दे रही ध्यान – अखिलेश यादव

पुलिस ने घायलों का जिला अस्पताल में मेडिकल व उपचार कराया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मारपीट में धर्मेंद्र दीक्षित, मनीष, मनोज कुमार समेत लोग घायल हो गए हैं. जिनका इलाज अस्पताल में जारी है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus