रायपुर। राजधानी में अगर दोस्तों के साथ चिल करना हो या ड्राइव पर जाना हो या साइकलिंग जॉगिंग पर जाना हो तो लंबे समय से वीआईपी रोड सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाले जगहों में से एक है. लेकिन कई बार मजे लेने के चक्कर में लोग पानी की खाली प्लास्टिक बोतलें, चिप्स और स्नैक्स के पैकेट्स और ढेर सारा कचरा छोड़ जाते हैं. ऐसे में परिवेश को साफ-सुथरा बनाए रखने वीआईपी रोड में क्लीनलिनेस ड्राइव चलाया गया.

ब्लूबर्ड फाउंडेशन, रायपुर और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, रायपुर के इस अभियान में आम लोगों को सफाई के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ सफाई कर करीब 20 बैग भरकर कचरा साफ किया. ब्लूबर्ड फाउंडेशन की डायरेक्टर सुधा वर्मा बताती हैं कि वो अक्सर यहां ड्राइव और साइकलिंग के लिए आती हैं. उन्होंने देखा कि दिन ब दिन इस इलाके की तस्वीर बिगड़ती जा रही थी.

लल्लूराम एप अब नए कलेवर में – https://lalluram.com/app

सुधा वर्मा कहती हैं कि एक नागरिक के तौर पर हम अपने शहर और पर्यावरण के लिए ऐसे लापरवाह नहीं हो सकते. इसलिए उन्होंने सोचा क्यों न वो शुरुआत करें. अगर हम इन छोटी मगर ज़रूरी बातों के लिए किसी का इंतज़ार करेंगे तो बदलाव नहीं आएगा. हमें इस बदलाव का हिस्सा बनना होगा, इसलिए आज उनकी 12 लोगों की टीम ने सफाई अभियान चलाकर यहां से काफी कचरा इकट्ठा किया. उन्होंने बताया कि अब हर हफ्ते काम से कम एक दिन तो वो अपनी टीम के साथ ज़रूर ये काम करेंगी.

इसे भी पढ़ें : VIDEO छत्तीसगढ़ में शराब से सुधरेगी अर्थव्यवस्था: कांग्रेस MLA ने कहा- बिगड़ी अर्थव्यवस्था को सुधारने बेच रहे शराब 

उल्लेखनीय है कि ब्लू बर्ड फाउंडेशन एक स्वयं सेवी संस्था है, जो महिला सशक्तिकरण एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करती है. ये संस्थान माहवारी स्वच्छता के क्षेत्र में काम कर रही है. संस्था द्वारा 95 प्रतिशत प्लास्टिक मुक्त सेनेटरी पैड्स भी वितरित किया जा रहा है.

Read more : SC Slams Centre for ‘Arbitrary & Irrational’ Vaccine Policy for 18 to 44 year