Raj Thackeray: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बीएमसी चुनाव (BMC elections) को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। राजनीति पार्टियों के बीच जुबानी जंग के बीच मतदाताओं को चेतावनी या धमकाने (डर दिखाने) के मामले भी आ रहे हैं। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने मराठी भाषी लोगों (Marathi speaking people) को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर मराठी भाषी सतर्क नहीं रहे तो आगामी बृह्णमुंबई महानगरपालिका चुनाव उनके लिए आखिरी चुनाव साबित हो सकते हैं।
राज ठाकरे ने यहां मनसे कोंकण महोत्सव के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से सतर्क रहने की अपील की। मनसे प्रमुख ने एक संक्षिप्त संदेश में कहा, “अपनी सतर्कता कायम रखिए, वरना नुकसान निश्चित है। अगर आप सतर्क नहीं रहे तो आने वाला बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) का चुनाव मराठी मानुष के लिए आखिरी चुनाव होगा। साथ ही इसके परिणाम दूरगामी होंगे।
राज ठाकरे ने मतदाता सूची में विसंगतियों का मुद्दा उठाया था और हाल ही में विपक्ष द्वारा निकाले गए संयुक्त मार्च में शामिल हुए थे।
डिप्टी CM अजित पवार ने मतदाताओं को दी थी धमकी
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने वोट नहीं देने वाले मतदाताओं को धमकी दी थी। अजित पवार ने मालेगांव के मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि आपके पास वोट है तो मेरे पास फंड है। अगर मतदाता एनसीपी उम्मीदवारों को चुनेंगे तो फंड की कमी नहीं होगी, वरना वे भी इनकार करेंगे। दरअसल महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी (अजित पवार गुट) प्रमुख अजित पवार शनिवार को बारामती तहसील में मालेगांव नगर पंचायत चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। नगर पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान अजित पवार ने कहा कि अगर मतदाता उनकी पार्टी के उम्मीदवारों को चुनते हैं तो वह शहर में फंड की कोई कमी नहीं होने देंगे, लेकिन अगर लोग उनके उम्मीदवारों को नकारते हैं, तो वह भी इसी तरह जवाब देंगे। भरी मंच से मतदाताओं को धमकी देने के मामले ने महाराष्ट्र में सियासी तूफान ला दिया है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

