BMC Budget 2024 : मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश कर दिया है. BMC आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने बजट प्रस्तुत की. बीएमसी का इस बार का बजट 59,954 करोड़ रुपये का है, जो देश के कई राज्यों के बजट से ज्यादा है. भारत के करीब 9 राज्य ऐसे हैं जिनका बजट मुंबई महानगर पालिका (BMC) से कम है.

इन राज्यों का बजट है BMC से कम

  • हिमाचल प्रदेश – 53,416 करोड़
  • मणिपुर – 35,022 करो
  • अरुणाचल प्रदेश – 29,657 करोड़
  • त्रिपुरा – 26,892 करोड़
  • गोवा – 26,844 करोड़
  • नागालैंड – 23,086 करोड़
  • मेघालय – 22,022 करोड़
  • मिज़ोरम – 14,209 करोड़
  • सिक्किम – 12,146 करोड़

बीएमसी के पिछले वर्ष के बजट की तो 52,000 करोड़ रुपये थी. लेकिन इस वर्ष इसे 10.50 फीसदी बढ़ा दिया गया है. जिसमें बजट में 7 हजार करोड़ रुपये बढ़ाया गया है. इस बजट में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई है. जिसमें महिला सुरक्षा के लिए 100 करोड़ रुपये, पर्यावरण और बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रण में के लिए 178 करोड़ रुपये और 2000 इलेक्ट्रिक बस मुंबई शहर में लाने का प्रावधान है.

जानिए BMC Budget 2024 में क्या है खास?

महिला सुरक्षा अभियान के तहत 100 करोड़ रुपये का बजट.

पर्यावरण और बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रण में लाने के लिए 178 करोड़ रुपये का बजट.

बीएमसी ने महानगर गैस लिमिटेड से MOU किया है. देपनार डंपिंग ग्राउंड में BIO CNG प्लांट स्थापित किया जायेगा और कचरे से सीएनजी प्रोड्यूस होगा. इसके लिए 230 करोड़ रुपये का बजट में प्रावधान है.

अग्निशमन दल के लिए इस वर्ष फायर ड्रोन खरीदा जायेगा, Robotic Lifesaving Buoys को खरीदा जायेगा. इसके लिए 235 करोड़ रुपए पेश किए गए हैं.

मुंबई सीवेज डिस्पोजल प्रोजेक्ट के लिए इस वर्ष 5045 करोड़ रुपये का प्रावधान है. पिछले वर्ष यह 2560 करोड़ थे.

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए 168 करोड़ रुपये का बजट.

इस वर्ष 2000 इलेक्ट्रिक बस मुंबई शहर में लाई जायेगी.

मुंबई कोस्टल रोड के लिए इस वर्ष 2900 करोड़ रुपये. साथ ही गोरेगांव मुलुंड लिंक रोड के लिए 1870 करोड़.

ईस्टर्न और वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, ट्रैफिक साइनेज, स्क्रैप्यार्ड, पार्किंग एप और पार्किंग इंफ्रा, एरिया ट्रैफिक कंट्रोल के लिए कुल 3200 करोड़ रुपये.

मुंबई कोस्टल रोड प्रोजेक्ट वर्सोवा से दहिसर के लिए 2960 करोड़ रुपये.

“Separate fee structure” लागू किया जायेगा ऐसे मरीजों के लिए जो महाराष्ट्र के बाहर से आते हैं. बीएमसी अस्पतालों में सभा मरीजों के लिए सभी सुविधाएं हैं लेकिन इस वर्ष बाहर से आए मरीजों से अलग फि स्ट्रक्चर बनाया जाएगा. इस पर स्टडी की जायेगी. कुल तीन अलग स्ट्रक्चर होंगे, एक जो मरीज महाराष्ट्र से आते हैं, दूसरा जो मुंबई से बाहर के हैं और तीसरा जो मुंबई के हैं.