हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में डीजीपी कैलाश मकवाना ने पुलिस व्यवस्था में बड़ा बदलाव लाते हुए सख्त निर्देश दिए हैं। राज्य के किसी भी थाने या पुलिस अधिकारी के ऑफिस के बाहर अब ‘सौजन्य से’ लिखे बोर्ड नहीं दिखाई देंगे। डीजीपी ने पिछले हफ्ते सभी पुलिस कमिश्नर, आईजी और एसपी को मौखिक आदेश देते हुए कहा था कि 28 अक्टूबर तक ऐसे सभी बोर्ड या तो पूरी तरह हटा दिए जाएं या उन पर सफेद टेप लगाकर ‘सौजन्य से’ शब्द छुपा दिए जाएं।
डीजीपी कैलाश मकवाना के इस आदेश के बाद प्रदेशभर में कार्रवाई शुरू हो चुकी है। ज्यादातर जिलों में थानों और पुलिस कार्यालयों से ये बोर्ड या तो हटाए जा चुके हैं या टेप से ढक दिए गए हैं। डीजीपी मकवाना का साफ संदेश है कि पुलिस किसी व्यक्ति, संस्था या नेता के ‘सौजन्य से’ नहीं, बल्कि जनता और कानून के प्रति अपनी जिम्मेदारी से काम करती है। जनता में गलत संदेश न जाए, इसलिए भविष्य में किसी भी थाने या पुलिस दफ्तर के बाहर इस तरह के बोर्ड नजर नहीं आने चाहिए।
ये भी पढ़ें: भगवान ऐसी बहू किसी को ना दे… कैंसर पीड़ित ससुर को छोड़ना पड़ा अपना ही घर; सौतेली मां ने 13 साल के बच्चे पर भी दर्ज करवा दिया रेप का केस, अब बुजुर्ग सास ने लगाई मुख्यमंत्री से गुहार
सूत्रों के अनुसार, कई जिलों में थाना प्रभारियों को स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि यदि भविष्य में किसी थाने के बाहर ‘सौजन्य से’ लिखा बोर्ड पाया गया, तो संबंधित अधिकारी पर सीधी कार्रवाई की जाएगी। यह कदम जनता में यह भरोसा दिलाने की दिशा में बड़ा संदेश माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश पुलिस अब पूरी तरह जनता के प्रति जवाबदेह है, किसी “सौजन्य” के प्रति नहीं।
ये भी पढ़ें: महिला DSP पर चोरी का मामला दर्ज: सहेली के घर से पार किए मोबाइल और दो लाख रुपए, नोटों की गड्डियां ले जाते CCTV में कैद, आरोपी फरार
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

