Bihar News: झारखंड की रहने वाली महिला अंचल अमीन किसी से वीडियो कॉल पर बातचीत कर रही थी. अचानक बातचीत खत्म होने के बाद ऐसा क्या हुआ कि उसका शव सीधे पंखे से लटका हुआ मिला. पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. शहर के नवादा थाना क्षेत्र के महाराजा हाता गली नंबर एक में पंखे से लटका एक महिला अमीन का शव बरामद हुआ है. 

अमीन ने की आत्महत्या

जानकारी के अनुसार मृतक झारखंड के धनबाद जिले के ज्वारा पोखर थाना क्षेत्र ओवेरान कॉलोनी, क्यूपीआर एनएच 07 जीतपुर निवासी, विनोद कुमार यादव की 25 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी है. वो पेशे से अंचल अमीन थी और वर्तमान में कोईलवर अंचल कार्यालय में अंचल अमीन के पद पर ज्वाइन किया था. सूचना मिलते ही नवादा थानाध्यक्ष विपिन बिहारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मामले की छानबीन की.

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस आत्महत्या का मामला मानकर जांच कर रही है. हालांकि अभी कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. इधर मृतक के पिता विनोद कुमार यादव ने बताया कि उसने जुलाई माह में कोईलवर प्रखंड में अमीन का काम ज्वाइन किया था. बुधवार की सुबह नववर्ष दिन उसने सुबह में हम लोगों को फोन किया और सभी को नए साल की बधाइयां दी. इसके बाद उसे कोई बात नहीं हुई. इसी बीच बुधवार की देर रात नवादा थाना पुलिस ने फोन पर सुसाइड की घटना की सूचना दी.

ये भी पढ़ें- Bihar News: अदाएं दिखाकर मांगती थीं लिफ्ट, उसके बाद शुरू होता था…