आशुतोष तिवारी, जगदलपुर. दरभा में चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार से डेढ़ लाख रुपए बरामद किया है. पुलिस ने डेढ़ लाख और कार जब्त कर लिया. वहीं बिना अनुमति एक बोलेरो वाहन में प्रचार सामग्री ले जाते पकड़ा. पुलिस ने बोलेरो वाहन जब्ती कार्रवाई की.

जानकारी के अनुसार दरभा में वाहनों की चेकिंग के दौरान सुबह लगभग साढ़े 11 बजे एक बोलेरो वाहन में प्रचार सामग्री बिना अनुमति के परिवहन करते हुए पकड़ा. पूछताछ में कागजात दिखाने को कहा, लेकिन युवक कोई कागजात दिखा नहीं पाया. इसके बाद वाहन को जब्त किया गया.

प्रभारी तहसीलदार मनहरण राठिया एवं जांच दल ने बोलेरा वाहन क्रमांक सीजी 17 केएफ 9257 में प्रचार सामग्री का परिवहन किया जा रहा था. पूछताछ करने पर पंडरीपानी निवासी वाहन चालक श्याम सेठिया ने बताया कि वाहन मालिक गिरीश खनगन के निर्देश पर वह प्रचार सामग्री जगदलपुर से कुकानार ले जा रहा था. मामले में निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत वाहन को जब्त करने की कार्रवाई की गई. इसी प्रकार दोपहर लगभग डेढ़ बजे प्रवीण कुमार ने कार क्रमांक सीजी 04 एचएस 7633 में डेढ़ लाख रुपए नगद परिवहन कर रहा था. प्रवीण रुपए का कागजात नहीं दिखा पाया. इसके बाद पुलिस ने कार और नगद राशि को जब्त करने की कार्रवाई की गई.