रायपुर. भाजपा के प्रदेश प्रभारी अनिल जैन के कांग्रेस की दुकान बंद होने वाले बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा है कि राजनीति सेवा का माध्यम है, राजनीति को दुकानदारी समझने वाले व्यक्ति की सोच पर तरस आता है. राजनीति को दुकानदारी से तुलना करना यह स्पष्ट हो जाता है कि भाजपा के लिए राजनीति सिर्फ दुकानदारी से ज्यादा कुछ नहीं है.

आरपी सिंह ने कहा कि यही वजह है कि एक साल के लिए कमीशन खोरी बंद करने की अपील करनी पड़ती है. भारतीय जनता पार्टी की पहचान प्रदेश में अगर है तो सिर्फ दुकानदारी, भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी है.

गौरतलब है कि सोमवार को भाजपा प्रदेश प्रभारी अनिल जैन ने कहा था कि कांग्रेस की बंद पड़ी दुकान के सामने तरह-तरह के बोर्ड लटके नजर आने वाले हैं. लेकिन इस दुकान में लगे ताले खुलने की दूर-दूर तक कोई उम्मीद नहीं है.अब तो एक ही बोर्ड लगना बाकी है. जो जनता लगायेगी. इस बोर्ड पर लिखा होगा कि यह दुकान हमेशा-हमेशा के लिए बंद हो गई है.