नई दिल्ली। बॉलीवुड जगत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को फेफड़ों के कैंसर का पता चला है. रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर उनको फेफड़ों का कैंसर थर्ड स्टेज में है. जिसके इलाज के लिए वह अमेरिका रवाना होंगे. कुछ दिन पहले सांस फूलने की शिकायत के बाद संजय दत्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी.

संजय दत्त ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘हैलो दोस्तों, मैं मेडिकल ट्रीटमेंट के चलते अपने काम से कुछ समय का ब्रेक ले रहा हूं. मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं. मैं अपने शुभचिंतकों से कहना चाहता हूं कि वो परेशान ना हों और कुछ भी बेवजह अफवाहें ना फैलाएं. आपके प्यार और दुआओं से मैं जल्द लौटूंगा.’

वहीं यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही पीरियड ड्रामा फिल्म ‘शमशेरा’ की शूटिंग को संजय दत्त की तबीयत ठीक न होने की वजह से फिलहाल के लिए टाल दिया गया है. फिल्म का अंतिम शेड्यूल ही बचा है, लेकिन अब यह पूरा तभी किया जाएगा. जब संजय की तबीयत दुरुस्त हो जाएगी.

गौरतलब है कि संजय दत्त की मां नरगिस की मौत कैंसर से हुई थी और संजय दत्त की दिवंगत पत्‍नी ऋचा शर्मा का देहांत भी कैंसर के कारण हुआ था. अब संजय दत्त को भी फेफड़ों के कैंसर हो गया है.