गोरखपुर. जिले में पहली बार गोरखपुर महोत्सव के तहत नौका दौड़ होगी. मिनी जानकारी के मुताबिक महोत्सव समिति रामगढ़ताल में नौका दौड़ कराने की तैयारी में है. वहीं, इस बार का खास आकर्षण हॉट एयर बलून शो भी होगा.

बता दें कि रामगढ़ताल किनारे चंपा देवी पार्क और नुमाइश ग्राउंड में आयोजित होने वाले महोत्सव में कला, संस्कृति और खेल का संगम दिखाई देगा. गोरखपुर महोत्सव-2024 को लेकर तैयारी तेज हो गई है. इस बार भी महोत्सव 11, 12 और 13 जनवरी को आयोजित होगा.

एक ओर जहां बालीवुड के कलाकार महोत्सव की शाम को रंगीन करेंगे तो वहीं भोजपुरी कलाकार भी महोत्सव के मंच की शोभा बढ़ाएंगे. प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों, खिलाड़ियों और विद्यार्थियों को पुरस्कृत व सम्मानित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर: जमीयत ने बुर्के में कैटवॉक पर जताया एतराज, कार्यक्रम में अभिनेत्री मंदाकिनी भी हुईं थी शामिल

गौरतलब है कि महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को भी मंच मिलेगा. जबकि शिल्प मेला सात दिनों तक चलेगा. इस दौरान हर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे. गोरखपुर महोत्सव में अंतिम दिन बालीवुड नाइट का आयोजन किया जाता है, इसमें बालीवुड के सिंगर अपने गानों से महोत्सव का रंग जमाते हैं.