मुंबई। गंजेपन की समस्या का कोई सटीक इलाज नहीं है. इस समस्या से बहुत सारे लोग परेशान हैं. आज कल युवाओं में भी ये समस्या देखने को मिल रही है. एक वक्त अभिनेता अनुपम खेर को भी करना पड़ा था. अनुपम खेर आज इंडस्ट्री के बहुत बड़े अभिनेता हैं. उन्होंने पिछले 4 दशकों में अपनी अभिनय से सभी को काफी प्रभावित किया है. गंजा होना कोई बुरी बात नहीं है, लेकिन आज भी ऐसे युवकों की शादी होने में दिक्कतें होती है.

अनुपम खेर को (गंजा) झड़ते बालों की वजह से बॉलीवुड में काफी संघर्ष करना पड़ा था. अभिनेता ने झड़ते बालों की समस्या पर एक बेहद फनी गाना भी बनाया है. वे इस गाने को पहले भी शेयर कर चुके हैं मगर एक बार फिर से उन्होंने ये गाना सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

खेर ने ट्विटर पर अभी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे यही गाना गाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपना ये पैरॉडी सॉन्ग ‘ए मेरे उजड़े बालों’ खुद लिखा है और वे इसे अपनी आवाज में गा रहे हैं. वीडियो काफी फनी नजर आ रहा है. वैसे अनुपम खेर इस गाने को पहले भी गा चुके हैं.

गाना शेयर करने के साथ उन्होंने लिखा है कि

दुनिया भर के गंजों को समर्पित. आज से 40 साल पहले जब मैं मुंबई फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने आया था तो मेरे बाल झड़ रहे थे और अस्त व्यस्त थे. लोग इसे मेरी किस्मत कहते थे और मैं इसे अपनी खासियत कहता था. ऐसे में मैंने खुद को और जमाने को हंसाने के लिए गंजो पर ये गाना लिखा.

ये भी पढ़ेः जब मंडप से भागी दुल्हन…