Before You Die: रायपुर. iLEAD फ़िल्म्स द्वारा प्रस्तुत और सुवेंदू राज घोष द्वारा निर्देशित फ़िल्म ‘बिफ़ोर यू डाई’ के दिलचस्प प्रीमियर को जल्द ही एक अनूठे तरीके से लांच किया जाएगा. फ़िल्म 18 फ़रवरी, 2022 को देशभर में रिलीज़ की जानेवाली इस फ़िल्म में दर्शक पुनीत राज शर्मा और काव्या कश्यप को बतौर लीड कलाकार पहली बार देख सकेंगे. इन दोनों के अलावा फ़िल्म में ज़रीना वहाब, मुकेश रिषी, प्रदीप चोपड़ा, मुश्ताक़ ख़ान, अरहा महाजन, बादशाह मोइत्रा, रीता दत्ता, लवकंश गर्ग जैसे कलाकार भी इस फ़िल्म में मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे.

आज राजधानी रायपुर के एक निजी मॉल में भी इस फिल्म Before You Die के प्रीमियर लांच को लेकर कार्यक्रम शाम 5 बजे आयोजित है. जिसमें प्रोड्यूसर और राइटर प्रदीप चोपड़ा, डायरेक्टर सुवेंदू घोष, एक्टर पुनीत राज शर्मा और एक्ट्रेस काव्या शामिल होंगी.

उल्लेखनीय है कि इस फ़िल्म के ट्रेलर के साथ ही एक अनूठे बुक कैफ़े को भी लांच किया जाएगा, जो कोलकाता के मुख्य व्यापारिक इलाके शेक्सपियर सरानी इलाके में स्थित है. पहले इस इलाके को थिएटर रोड के नाम से जाना जाता था. इस कैफ़े को ‘बिफ़ोर यू डाई’ कैफ़े के रूप में जाना जाएगा. इसका उद्घाटन पूर्व आईपीएस अधिकारी व मौजूदा ओएसडी (विशेष अधिकारी) और प्रशिक्षण निदेशक सोमेन मित्रा के हाथों होगा. ग़ौरतलब है कि यह बुक कैफ़े भारतीय भाषा परिषद के बगल में स्थित है जो मुख्य रूप से हिंदी के अलावा विभिन्न भाषाओं को प्रसारित करने का काम करता है. इस कैफ़े में ना सिर्फ़ कॉफ़ी व अन्य पदार्थ का आनंद लिया जा सकेगा, बल्कि यहां विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े एक समान विचारों के लोगों के बीच रचनात्मक विचार-विमर्श वप्रबुद्ध तरह की गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा. इसके अलावा यहां पर बुक और ट्रेलर लॉन्च की भी व्यवस्था होगी.

उल्लेखनीय है कि यह कैफ़े एक बेहद ख़ूबसूरत पार्क से घिरा हुआ है, जहां पर लोग सुबह-शाम चहलकदमी करने के लिए आते है. यहां पर एक गर्ल्स कॉलेज भी है जहां पर हिंदी साहित्य पढ़ाने के अलावा अन्य स्नातकोत्तर कार्यक्रमों को भी पढ़ाया जाता है. इस बात की कल्पना करना मुश्क़िल नहीं है कि इस प्रस्तावित कैफ़े में तमाम तरह की रोचक किताबें उपलब्ध होंगी और यह आगे चलकर साहित्यिक गतिविधियों व क़िस्सागोई का केंद्र बनेगा.

ग़ौरतलब है कि इस फ़िल्म के प्रीमियर लॉन्च के साथ-साथ प्रदीप चोपड़ा अपनी किताब ‘131 थिंग्स टू डू बिफ़ोर यू डाई’ से भी परिचय कराएंगे. इस किताब का संकलन उन्होंने अपनी सहयोगी आशा सिंघवी के साथ मिलकर किया है.

इस फ़िल्म के निर्मता प्रदीप चोपड़ा कहते हैं, “बिफ़ोर यू डाई किसी कैफ़े में लॉन्च की जानेवाली पहली फ़िल्म है. इस फ़िल्म को लिखने के दौरान से ही मुझे गहरा जुड़ाव रहा है, लेकिन मुझे इस बात का आभास नहीं था कि रिलीज़ से पहले इस फ़िल्म की इस क़दर चर्चा होगी.”

ये हैं Before You Die का ऑफिशियल ट्रेलर…

Lata Mageshkar Awards: 7 फिल्मफेयर, 3 नेशनल अवॉर्ड सहित पद्मविभूषण और भारत रत्न, देखें लता मंगेशकर को मिले अवॉर्ड्स की लिस्ट