मुंबई। बॉलीवुड और पॉपुलर टीवी शो मन की आवाज प्रतिज्ञा में ठाकुर सज्जन सिंह का रोल प्ले करने वाले अभिनेता अनुपम श्याम का रविवार रात को निधन हो गया. उन्हें एक हफ्ते पहले गंभीर हालत में मुम्बई के गोरगांव इलाके के लाइफलाइन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां देर रात उनकी मौत हो गई. 63 साल के अनुपम श्याम लम्बे समय से किडनी से जुड़ी समस्याओं से ग्रसित थे.

पिछले साल मार्च महीने में अनुपम श्याम को किडनी में संक्रमण फैलने के चलते इसी लाइफलाइन अस्पताल में दाखिल कराया गया था जहां कुछ दिनों के इलाज के बाद वो घर लौट आए थे. पैसों की तंगी के चलते 6 महीने पहले उनका इलाज रोकना पड़ा था. सिने एंड टेलीविजन आर्टिस्ट्स एसोसिशन (सिंटा) और इंडस्ट्री से जुड़े कुछ कलाकारों ने अनुपम श्याम के इलाज और उनके अस्पताल का बिल चुकाने में मदद की थी.

अनुपम श्याम स्टार भारत के शो प्रतिज्ञा के दूसरे सीजन की शूटिंग कर रहे थे. लेकिन उन्हें पहले से ही कई बीमारी ने जकड़ कर रखा था. मुंबई के लाइफ लाइन हॉस्पिटल में वे अपना इलाज करा रहे थे. कई सारे ऑर्गन फेल होने के कारण उनकी मौत हुई. तकरीबन रात 8 बजे एक्टर ने आखिरी सांस ली और हम सभी को छोड़कर चले गए.

प्रतिज्ञा से हुए थे लोकप्रिय

 2009 में स्टार प्लस पर आनेवाले लोकप्रिय सीरियल ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ में अनुपम श्याम ने ठाकुर सज्जन सिंह की नकारात्मक भूमिका निभाकर खासी लोकप्रियता बटोरी थी. हाल ही में इस सीरियल का दूसरा सीजन का प्रसारण भी शुरू हुआ था जिसमें एक बार फिर से अनुपम श्याम ठाकुर सज्जन सिंह का रोल निभा रहे थे. ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ सीरियल को मिलकार  उन्होंने करीब 10 से ज्यादा सीरियलों में अलग-अलग भूमिकाएं निभाईं थीं.

कई फिल्मों में किया था काम

अनुपम श्याम ने दस्तक, हजार चौरासी की मां, दुश्मन, सत्या, दिल से, जख्म, संघर्ष, लगान, नायक, शक्ति, पाप, जिज्ञासा, राज, वेलडन अब्बा, वॉन्टेड, कजरारे और मुन्ना माइकल जैसी फिल्मों में काम किया था.

सीएम योगी ने जताया शोक

अभिनेता अनुपम श्याम यूपी के प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले थे. उनके निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है. उन्होंने कहा कि सुप्रसिद्ध अभिनेता अनुपम श्याम ओझा जी का निधन अत्यंत दुःखद है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा उनके शोक संतप्त परिजनों व प्रशंसकों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!

 

 

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus