मुंबई। उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के फटी जींस के बयान पर सोशल मीडिया में बहस छिड़ गई है. इस बयान पर महिला सांसद, अभिनेत्री समेत अन्य महिलाओं ने बयान को विवादित बताया है. तीरथ सिंह रावत के इस बयान के विरोध में सोशल मीडिया पर एक #RippedJeansTwitter चल रहा है. वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी जींस को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने युवाओं को जींस पहनने का सही तरीका सिखाया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री के बयान का बचाव किया है.

जींस ऐसे पहने, जिससे भिखारी ना लगें

कंगना ने बताया है कि रिप्ड जींस पहनते वक्त ऐसा न हो कि आप भिखारी लगने लग जाएं. अभिनेत्री ने जींस पहने हुए अपनी कई सारी तस्वीरें साझा की हैं.

इसे भी पढ़े-न बजेगा नगाड़ा, न गाए जाएंगे फाग, जिला प्रशासन ने होली के लिए जारी किया निर्देश… 

मौसम के हिसाब से पहने

उन्होंने लिखा कि यदि आप रिप्ड जींस पहनना चाहते हैं तो मौसम के हिसाब से कूलनेस कोशियन्ट को जरूर ध्यान में रखिए. जैसा इन तस्वीरों में नजर आ रहा है, ताकि ये आपका स्टाइल लगे ना कि ये आपकी भिखारियों वाली हालत को दर्शाए. जैसे इस महीने घरवालों से पैसे ना मिले हों. इन दिनों ज्यादातर युवा लड़के ऐसा ही करते दिख रहे हैं.

तीरथ सिंह रावत ने दिया था ये बयान

बता दें कि बीते मंगलवार को बाल अधिकार संरक्षण आयोग की एक कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए सीएम रावत ने महिलाओं के कपड़ों को लेकर एक बयान दिया. उन्होंने कहा कि उनकी नजरों में महिलाओं का फटी जींस पहनना संस्कार नहीं है. आजकल महिलाएं फटी जींस पहनकर चल रही हैं, क्या ये सब सही है. ये कैसे संस्कार हैं. बच्चों में कैसे संस्कार आते हैं, ये अभिभावकों पर निर्भर करता है.

इसे भी पढ़े- सीएम के फटी जींस वाले बयान पर छिड़ी बहस, इस महिला सांसद ने बोला हमला…

इसे भी पढ़े-VIDEO: मलाइका के इस अंदाज को देख लोग हुए कायल, दना-दन लाइक और…

#ThursdayMotivation #ThrowbackThursday #ThursdayThoughts #quote #lifequotes #motivationalquote #motivation…

Posted by Lallu Ram on Wednesday, 17 March 2021