मुंबई। फैन्स को सलमान खान की फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहता है, लेकिन कोरोना के चलते उनकी फिल्म नहीं आ पा रही थी. इससे उनके चाहने वालों को निराशा हाथ लगी थी. अब सलमान खान ने अपने फैंस को एक खुशखबरी दी है. उनकी आगामी फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ इस साल ईद (13 मई) पर रिलीज होगी. यह जानकारी सलमान खान फिल्म्स के सोशल मीडिया हैंडल ने दी है. साथ ही फिल्म का ट्रेलर 22 अप्रैल को रिलीज ककोरने की घोषणा की गई है.
सलमान खान फिल्म्स के ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर कहा कि ईद का परफेक्ट सेलिब्रेशन राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई पूरी दुनिया में एक साथ मल्टिपल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है. पोस्टर पर लिखा है, भाई का कमिटमेंट, ईद पर एंटरटेनमेंट.
Yeh Eid, #Radhe Ke Saath
Countdown starts now!#RadheTrailerOutTomorrowhttps://t.co/bSHgHTEe4D@BeingSalmanKhan @bindasbhidu @DishPatani @RandeepHooda @PDdancing @ZeeStudios_ @SohailKhan @atulreellife @reellifeprodn @ZeeMusicCompany@ZeeplexOfficial @ZEE5India— Salman Khan Films (@SKFilmsOfficial) April 21, 2021
सलमान खान ने अपने फैन्स से कमिटमेंट किया था कि वह ईद पर फिल्म रिलीज करेंगे. हालांकि उन्होंने यह भी कहा था इस साल नहीं तो अगले साल ईद पर ही फिल्म रिलीज होगी. अब फिल्म इस साल मल्टीपल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का अनाउंसमेंट कर दिया गया है.
इसे भी पढ़े- बॉलीवुड सेलेब्स के हॉलिडे पर भड़कीं श्रुति हासन, कहा…
बता दें कि सलमान खान फिल्म थिएटर में रिलीज करना चाहते थे. कोरोना की वजह से सिनेमाहॉल्स में सीमित लोग ही जा सकते हैं. इसलिए फिल्म मल्टीपल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला लिया गया है. भारत के जिन राज्यों में कोरोना प्रोटोकॉल के साथ सिनेमाघर खुले हैं वहां फिल्म थिएटर्स में देखी जा सकती है. फिल्म 40 देशों में रिलीज हो रही है.
इसके अलावा फिल्म को ZEE5 पर उसकी ‘पे पर व्यू’ सर्विस ZEEPlex पर देखा जा सकता है. जीप्लेक्स डीटीएच प्लेटफॉर्म जैसे डिश, डी2एच, टाटा स्काई और एयरटेल डिजिटल टीवी पर भी उपलब्ध है. फिल्म में सलमान खान के साथ दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे.
- मुथैया मुरलीधरन को आई ये प्रॉब्लम, अस्पताल में भर्ती…
- IPL सीजन-14: चेन्नई के सुपरकिंग्स से टकराएंगे राजस्थान के रॉयल्स, इसलिए खास है ये मुकाबला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें