कोरबा। कुसमुंडा रेलवे साइडिंग में मालगाड़ी की रैक में जिंदा बम मिलने से सनसनी फैल गई. पंजाब से आई मालगाड़ी के रैक में बम मिला है. बम होने का पता तब चला जब मालगाड़ी कोयला लोड होने जा रही थी. लोडिंग अनलोडिंग में लगे कर्मचारियों ने सबसे पहले इसे देखा. संदिग्ध लगने पर उन्होंने इसकी सूचना रेल्वे के वरिष्ठ अधिकारियों को दी.

बम मिलने की खबर मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया. मौके पर आरपीएफ, जीआरपी और पुलिस बल को तैनात किया गया. जिस रैक में बम मिला था उस रैक को मालगाड़ी से अलग कर दिया गया.

सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए और बम डिफ्यूज करने वाले स्कवायड को बुलाया गया. कयास लगाया जा रहा है कि जो बम मिला है वह मिलिट्री में सप्लाई होता है. हालांकि अभी ने बम की पहचान हुई है और न ही इस बात का पता चला है कि बम रैक के अंदर कैसे पहुंचा.

फिलहाल पूरी जांच के बाद ही पता चल पाएगा की कोयले क रैक में बम कहां से पहुंचा. कहीं यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा तो नहीं.