रोहित कश्यप,मुंगेली। जरा सोचिए जिस शराब के लिए आपको छत्तीसगढ़ की शराब दुकानों में पैसे हाथ में लेकर लाइन लगानी पड़ती है, यदि वही शराब ऐसे ही नदी में बहते मिल जाए, तो सोने में सुहागा हो जाएगा. ठीक ऐसा ही हुआ मुंगेली जिले में. आज तड़के सुबह मदकू के मनियारी नदी में उस वक्त कोहराम मच गया, जब लोगों ने मनियारी नदी पर शराब की बोतलें तैरती देखी. फिर क्या था ग्रामीणों में शराब लूटने होड़ मच सी मच गई और देखते ही देखते कई ग्रामीण शराब की बोतलें उठाकर घर की ओर भागे निकले.

दरअसल ये शराब की बोतलें पिछले दिनों कोटा क्षेत्र में शराब की पेटी की हुई लूट मामला से जुड़ा हुआ है. कोटा क्षेत्र के छेरकाबांधा स्थित वेलकम डिस्टलरी से सप्लाई के लिए 871 पेटी शराब की खेप ले जा रहे ट्रक चालक की आंखों में मिर्च पाउडर डाल कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.

जिसके बाद अज्ञात लुटेरों ने खाली कार्टून से भरे ट्रक को आग के हवाले कर मुंगेली जिले के सरगांव थाना इलाके में छोड़कर भाग निकले थे. स्थानीय पुलिस की मदद से कोटा पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई थी. तभी आज तड़के सुबह सरगांव थाना क्षेत्र के मदकू स्थित मनियारी नदी में भारी मात्रा में शराब की बोतलें तैरने मिली. जिसकी जानकारी लगते ही ग्रामीणों में शराब के लिए होड़ सी मच गई और कई बोतलें मौके से पार भी कर दिया.

इधर मौके पर पहुंची पुलिस नदी में शराब की बोतलें बरामद करने में जुटी है, तो वहीं ग्रामीणों के घरों में भी दबिश देकर आबकारी विभाग के साथ पुलिस शराब बरामद करने में जुटी हुई है.

इस संबंध में डीएसपी नवनीत कौर छाबड़ा ने बताया कि मामला कोटा थाने में दर्ज हुआ है इस वजह से कोटा पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस की टीम सरगांव क्षेत्र पहुंची हुई है, जो कि शराब बरामद करने में जुटी है. हालांकि स्थानीय पुलिस से जो मदद मांगी जा रही है हमारी पुलिस मदद कर रही है.