दिग्गज एक्ट्रेस आशा पारेख (Asha Parekh) ने बॉलीवुड को लेकर चिंता जाहिर की. उन्होंने हालिया स्थिति को देखते हुए कहा है अब फिल्मों को बाईकोट करना और बैन लगाना बेहद आसान हो गया है. ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री चलना बेहद मुश्किल हो जाएगा. आशा पारेख (Asha Parekh) ने कहा कि लोग अब बहुत छोटी छोटी चीजों को लेकर सोचते हैं लेकिन ऐसे में काम करना मुश्किल हो जाएगा. Read More – अब फूड डिलीवरी रोबोट घर तक पहुंचा रहे हैं खाना, Uber Eats ने शुरू की नई सर्विस …

एक इंटरव्यू में आशा पारेख (Asha Parekh) से ‘पठान’ के गाने पर मचे बवाल पर पूछा गया, जिस पर उन्होंने कहा कि यहां बवाल बिकिनी पर नहीं बल्कि उसके रंग पर था. लोग ऑरेंज बिकिनी को लेकर सवाल उठा रहे हैं. ऐसे में उनका कहना है कि अब हमारा दिमाग बंद होता जा रहा है. हम बहुत ही छोटी सोच के होते जा रहे हैं जो कि गलत है. बॉलीवुड हमेशा से ही लोगों के लिए आसान टारगेट रहा है. Read More – Today Recipe : ठंड में बनाएं गरमा गर्म पालक पनीर और पराठे, कुलचे के साथ ले खाने का मजा …

आशा पारेख (Asha Parekh) ने कहा कि बॉलीवुड इंडस्ट्री मरती जा रही है. अब किसी एक्ट्रेस ने नारंगी रंग पहन लिया है या फिर नाम कुछ ऐसा रखा गया है तो उसे बैन कर रहे हैं. ये अच्छा नहीं लगता है. फिल्में चल ही नहीं रही हैं. स्थिति पहले से ही खराब है और ऊपर से अब बायकॉट और बैन आ गया, जिससे सिर्फ नुकसान हो रहा है. लोग वैसे ही थिएटर्स में नहीं जा रहे हैं. अगर ऐसे ही फिल्में पिटती रहीं तो दूसरी कैसे बनेगी. ऐसे में तो इंडस्ट्री ही खत्म हो जाएगी.