सुनील शर्मा, भिंड। इस कहानी के सभी पात्र और घटनाए काल्पनिक है, इसका किसी भी व्यक्ति या घटना से कोई संबंध नहीं है। यदि किसी व्यक्ति से इसकी समानता होती है, तो उसे मात्र एक संयोग कहा जाएगा… ये लाइन अक्सर हमें सुनने को मिलती है। आप ज्यादा दिमाग पर जोर डाले उससे पहले बता दूं कि ये लाइनें अक्सर किसी क्राइम मूवी या फिर क्राइम सीरियल के शुरू होने से पहले बोलते हुए सुनते हैं। लेकिन हम जो कहानी आपको बता या यूं कि पढ़ाने जा रहे हैं उसका वास्तिवक जीवन से सीधा संबंध है और इस कहानी के सभी पात्र और घटनाए काल्पनिक नहीं बल्कि वास्तविक है। 

इसे भी पढ़ेः आफताब सर! मुझे मारना चाहते हैंः बैरागढ़ युवक सुसाइड मामले में आया नया ट्विस्ट, मरने से पहले युवक ने फेसबुक पोस्ट कर चिरायु अस्पताल के फॉर्मेसी विभाग के एचओडी पर लगाए थे गंभीर आरोप

जी हां…. हम आपको यहां पढ़ा रहे हैं- एक अपराधी की प्रेम कहानी ( LOVE STORI OF A CRIMINAL ) जो उसके और प्रेमिका के मिलन के बीच दीवार बने लड़की के भाई-पिता को रास्ते से हटाने के लिए निकला था लेकिन गस्त कर रही पुलिस ने उसे  देख लिया। पुलिस ने आशिक और उसके दोस्त की तलाशी ली तो उसके पास से एक पिस्टल और 11 कारतूस समेत पांच हजार रुपये और 6 मोबाइल मिले। इसके बाद पुलिस दोनों को पकड़ कर थाने ले आई। फिर जो मामले का खुलासा हुआ तो पुलिस भी चौंक गई। हालांकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को हवालात पहुंचा दिया है।

इसे भी पढ़ेः अन्नदाताओं को समर्पित साल का पहला दिनः पीएम मोदी आज 10 करोड़ किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपए करेंगे ट्रांसफर, मध्यप्रदेश के 351 किसानों को मिलेंगे 14 करोड़ रुपए

भिंड पुलिस ने एक बड़ी वारदात होने से पहले ही रोकने में सफलता हासिल की है। दरअसल नए साल पर देहात थाना प्रभारी रामबाबू यादव दल-बल के साथ शहर सुरक्षा व्यवस्था देखने के लिए गस्त पर निकले थे। इसी दौरान आईटीआई रोड केंद्रीय विद्यालय के पास एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस के रोकने पर दोनों ने बाइक सवार युवक भगाने की कोशिश की। पुलिस ने कुछ दूरी तक पीछा करने के बाद दोनों को पकड़ लिया। नाम-पता पूछताछ की तो दोनों ही टालमटोल करने लगे। पुलिस ने दोनों की तलाशी ली उनके कब्जे से एक पिस्टल और 11 कारतूस,पांच हजार रुपये और 6 मोबाइल मिले।

इसे भी पढ़ेः Corona in MP: 5 महीने बाद एमपी में मिले 124 कोरोना मरीज, इनमें से 97 को लग चुके हैं वैक्सीन के दोनों डोज, इंदौर में सबसे ज्यादा 62 पॉजिटिव मिले

प्रेम परवान चढ़ाने की खातिर हत्या का चुना रास्ता 
पुलिस दोनों युवकों को थाने लाई हो कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने पुलिस को जो कहानी सुनाई, उसे सुन पुलिस भी चौंक गई। आरोपी युवक लार थाना इलाके के लपवाहा गांव का रहने वाला कमल जाटव है। उसका प्रेम प्रसंग शहर के चतुर्वेदी नगर में रहने वाली रिश्तेदार की 17 साल की नाबालिक लड़की चल रहा है। प्रेमिका उसके मामा ससुर की लड़की है। रिश्ते में साली भी लगती है। दो साल पहले वह अपनी प्रेमिका को घर से भगा ले गया था। दोनों 6 महीने तक पति-पत्नी की तरह रहे भी थे। प्रेमिका के पिता ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज गिरफ्तार कर लिया था। मामले में युवक जेल भी गया था। वह जमानत करा कर भिंड शहर में लहार चुंगी के पास रहने लगा।

इसे भी पढ़ेः Happy New Year: सीएम शिवराज और पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रदेशवासियों को दी नए साल की बधाई, बोले- कोरोना पर बरतें सावधानी

प्रेमिका के आंसू से इमोशनल होकर मारने का बन्या प्लान 

आरोपी कमल जाटव ने बताया कि एक दिन उसकी प्रेमिका उसके कमरे पर आई थी। वह साथ रहने की जिद करने लगी। इस पर उसने वापस जाने के लिए बोला तो वह रोते हुए कहने लगी की रहेगी तो उसी के ही साथ, अन्यथा जान दे देगी। प्रेमिका के बहते हुए आंसू नहीं देख सका और प्रेमिका के पिता और भाई की हत्या करने का प्लान बना लिया। आरोपी युवक उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के एक रिश्तेदार रविंद्र को बुलाया और प्रेमिका के पिता और भाई दोनों को रास्ते हटाने के इरादे से शहर की लहार रोड पर कमरा लेकर रह रह कर मौका लगा रहा था। इसी दौरान प्यार के बीच बाधा बन रहे प्रेमिका के भाई-पिता को नए साल पर हटाने का प्लान बनााय। प्लान के मुताबिक मारने भी जा रहा था लेकिन इस बीच पुलिस की नजर पड़ गई और दोनों हवालात पहुंच गए।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus