Vaishali News: बिहार के वैशाली में एक बीपीएससी शिक्षिका का अपहरण कर जबरन उसकी शादी कराने का मामले सामने आया है. मामले को लेकर शिक्षिका की मां ने शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में मां ने शिक्षिका बेटी के स्कूल में पढ़ानेवाले शिक्षक पर बेटी का अपहरण और उससे शादी करने का आरोप लगाया है. फिलहाल दोनों घर से लापता बताए जा रहे हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है.
एक दूसरे से प्रेम करते हैं दोनों
दरअसल, शिक्षिका का नाम अमृता कुमारी (23 साल) है. वह वैशाली के सराय थाना की रहनेवाली है. अमृता मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की स्थित लक्ष्मीपुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका है. वहीं, इसी स्कूल में गंगा ब्रिज थाने के रहनेवाले राहुल कुमार भी शिक्षक हैं. दोनों साथ में स्कूल आते-जाते थे. इसी दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगी और वह एक दूसरे के प्रेम में पड़ गए.
मां को गलत होने की आशंका
चार दिन पहले स्कूल जाने के लिए निकली अमृता घर नहीं लौटी तो लड़की की मां को कुछ गलत होने का आशंका हुआ तो वह तुर्की थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में उन्होंने शिक्षक राहुल पर उनकी बेटी को ब्लैकमेल करके किडनैप करने का आरोप लगाया. उन्होंने यहां तक कहा कि शादी के लिए बेटी का अपहरण किया गया है.
ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव 2025 के लिए तेजस्वी यादव ने चला पहला दांव, यात्रा के पहले दिन ही कर दिया ये बड़ा ऐलान
छानबीन में जुटी पुलिस
हालांकि पुलिस फिलहाल इसे प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ मामला मान रही है. पुलिस दोनों की तलाश के लिए छानबीन कर रही है. दोनों घर से लापता हैं. ऐसे में अमृता की मां का आरोप कितना सही है. यह दोनों शिक्षक-शिक्षिका के मिलने के बाद ही पता चल सकेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें