रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार लोकसभा चुनाव के पहले एक से बढ़कर एक मास्टर स्ट्रोक लगाते हुए बड़ी सौगातें दे रही है. किसानों का कर्जा माफी, 25 सौ रुपये समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, बिजली हाफ करने की दिशा में पहल के बाद अब सरकार गरीबों के साथ-साथ प्रदेश के मध्यवर्गीय परिवारों को बढ़ती महंगाई से मुक्ति दिलाने जा रही है. सरकार अब मध्यवर्गीय परिवारों को भी सस्ता राशन देने जा रही है. भूपेश सरकार ने प्रदेश के 65 लाख परिवारों के लिए सस्ता राशन देने की योजना बना ली है.

इसके तहत गरीब परिवारों को जहां 1 रुपये की दर से चावल मिलेगा तो मध्यवर्गीय परिवारों को 10 रुपये की दर से चावल मिलेगा. इसके लिए सीएम भूपेश बघेल ने मंत्रिमंडल के सदस्यों चर्चा भी कर ली है. वहीं खाद्यमंत्री मो. अकबर से योजना संबंधी पूरी बातचीत भी. इस योजना से सरकार के ऊपर अतिरिक्त भार आएगा लेकिन उसे कैसे वहन करने इसकी भी तैयारी सरकार ने कर ली है.

पूर्व सरकार भी गरीबों को 1 रुपये सस्ते दर से चावल देती रही. लेकिन पूर्व सरकार में प्रति व्यक्ति 7 किलोग्राम चावल दिया जा रहा था. नई सरकार ने अपने घोषणा-पत्र में कहा था कि वे सभी परिवारों को 35 किलो चावल देगी. सरकार ने अब फैसला कर लिया है. बजट में सस्ता चावल देने की योजना को शामिल कर लिया गया है. घोषणा विधानसभा में की जाएगी.