दिल्ली। छत्तीसगढ़ में 18 सीटों पर प्रथम चरण के मतदान संपन्न होने के बाद चुनाव उपायुक्त उमेश सिन्हा ने सुरक्षा बलों को शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि बूथों पर सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किया गया था.  उन्होंने चुनाव में मीडिया की भूमिका की भी सराहना की. उमेश सिन्हा ने बताया कि चुनाव के लिए बनाया गया मोबाइल एप उपयोगी साबित हुआ.

मोबाइल एप में 304 शिकायतें आई. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 70 फीसदी मतदान हुआ. उन्होंने कहा कि कुछ पोलिंग बूथों में अभी भी मतदान जारी है लिहाजा आंकड़े बढ़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि कई पोलिंग बूथों में जहां कभी मतदान नहीं हुआ वहां भी इस दफा लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. उन्होंने बताया कि इस दफे प्रदेश में पिछले चुनाव के मुकाबले अच्छा मतदान हुआ है.