मनोज मिश्रेकर,राजनांदगांव. दंतेवाड़ा में बड़े नक्सली हमले के बाद राजनांदगांव के मानपुर थाना क्षेत्र के महाराष्ट्र सीमा से लगे बुकमरका पहाड़ी पर एसटीएफ और डीआरजी के जवानों ने नक्सलियों के कैंप में धावा बोल दिया है. धावा बोलते ही नक्सलियों से जवानों की जबरजस्त मुठभेड़ हुई. दोनों तरफ से लगातार फायरिंग की गई. मुठभेड़ में नक्सलियों ने फायरिंग करते हुए 3 आईईडी ब्लास्ट किया, लेकिन जवानों को उससे कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने जवानों को भारी पड़ता देख गढ़चिरौली महाराष्ट्र सीमा की ओर भाग निकले. लेकिन कैंप में अपना कुछ सामान छोड़ गए. जिसमें देशी राकेट लांचर का सेल, एके-47 रायफल के खाली खोखे और भारी मात्रा में दैनिक उपयोगी सामान बरामद हुआ है. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नक्सली फिर किसी बड़ा वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे. लेकिन जवानों के उनके घर में ही घुसकर उनके मंसूबे को नाकाम कर दिया है.

नक्सलियों द्वारा बार-बार चुनाव बहिष्कार की चेतावनी भी दी जा रही थी. गांव के लोगों से अपील कर रही थी चुनाव का बहिष्कार करें और मतदान करने ना जाए. लेकिन चुनाव आयोग ने मतदान की पूरी तैयारी कर ली है. बस्तर के सभी इलाकों में अब चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है. कल यानी 11 अप्रैल को बस्तर लोकसभा में मतदान होना है.

बता दें कि दंतेवाड़ा के कुआकोंडा थाना क्षेत्र के नकुलनार-बचेली मार्ग पर नक्सली हमले में विधायक भीमा मंडावी की मौत हो गई. इसके साथ ही काफिले में मौजूद 4 जवान शहीद हो गए थे.